2019 में रिलीज होगी कॉमेडी फिल्म पागलपंती, ये होगी स्टार कास्ट

फरवरी 2019 में मल्टीस्टारर कॉमेडी फिल्म टोटल धमाल रिलीज होने जा रही है. इसके अलावा फरवरी में ही एक और कॉमेडी फिल्म की शूटिंग शुरू की जाएगी जिसे साल 2019 के अंत में रिलीज किया जाएगा.

Advertisement
अनिल कपूर अनिल कपूर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 10:58 PM IST

साल 2019 कॉमेडी के डबल डोज से भरा हुआ है. फरवरी में मल्टीस्टारर कॉमेडी फिल्म टोटल धमाल रिलीज होने जा रही है. इसके अलावा फरवरी में ही एक और कॉमेडी फिल्म की शूटिंग शुरू की जाएगी जिसे साल 2019 के अंत में रिलीज किया जाएगा. फिल्म की डीटेल्स ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने एक वीडियो के जरिए अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडेल पर शेयर किया है. फिल्म का नाम पागलपंती रखा गया है.

Advertisement

फिल्म के कास्ट की बात करें इसमें अनिल कपूर, जॉन अब्राहम, इलियाना डि क्रूजा, अरशद वारसी, पुलकित सम्राट, कृति खरबंदा, उर्वशी रौतेला और सौरभ शुक्ला हैं. फिल्म का निर्देशन अनीज बाज्मी कर रहे हैं. भूषण कुमार, कृष्णा कुमार, कुमार मनघट और अभिषेक पाठक ने संयुक्त रूप से फिल्म का निर्माण किया है. पागलपंती की शूटिंग 17 फरवरी से शुरू कर दी जाएगी और फिल्म की रिलीज डेट 6 दिसंबर, 2019 रखी गई है.

बड़ी स्टारकास्ट से सजी फिल्म कॉमेडी से भरपूर होने वाली है. फिल्म का शीर्षक ही इस बात का संकेत देता है कि ये मस्ती और ठहाकों का संपूर्ण पैकेज साबित होगी. जारी किए गए वीडियो की बात करें तो इसमें स्टार कास्ट और क्रू का जिक्र तस्वीर सहित किया गया है. ये देखने वाली बात होगी कि फिल्म में वे किस किस्म का रोल प्ले करते हुए नजर आएंगे.

Advertisement

हाल ही में उनकी फिल्म एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा रिलीज हुई. फिल्म को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया. फिल्म के जरिए अनिल कपूर पहली दफा बेटी सोनम के आहूजा संग स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आए. फिल्म समलैंगिक रिश्तों पर आधारित थी. फिल्म में राजकुमार राव और जूही चावला ने भी अहम रोल प्ले किया था. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक कमाई करने में सफल रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement