Oscars 2019: अवॉर्ड के लिए आई नॉमिनेशन की लिस्ट

Oscars 2019 साल 2019 के ऑस्कर अवॉर्ड नॉमिनेशन्स की लिस्ट आ गई है. साल 2018 में दुनियाभर में रिलीज हुई ढेर सारी फिल्मों में से चुनिंदा फिल्मों को इस अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया गया है.

Advertisement
ऑस्कर 2019 (इंडिया टुडे) ऑस्कर 2019 (इंडिया टुडे)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 12:21 AM IST

ऑस्कर अवॉर्ड का जश्न हर साल उत्साहपूर्ण तरीके से मनाया जाता है. श्रेष्ठ फिल्मों के चयन को लेकर दुनियाभर की तमाम फिल्मों के बीच जंग देखने को मिलती है. फिल्मी दुनिया के लिए ऑस्कर एक प्रमुख अवॉर्ड है. ऑस्कर के लिए नॉमिनेट होना भी किसी फिल्म के लिए बड़े सम्मान की बात होती है. फिल्म को वैश्विक स्तर पर ख्याति मिल जाती है. साल भर के अंदर दुनियाभर में ढेर सारी फिल्में रिलीज की जाती हैं. ऐसे में कुछ ही फिल्में ऑस्कर की दौड़ में अपनी जगह बनाने में कामयाब हो पाती हैं. साल 2019 के ऑस्कर अवॉर्ड नॉमिनेशन्स की लिस्ट आ गई है. बता रहे हैं विभिन्न श्रेणियों अवॉर्ड के लिए जारी की गई नॉमिनेशन की लिस्ट. ये अवॉर्ड का 91वां संस्करण है. बता रहे हैं विभिन्न श्रेणियों में अवॉर्ड के लिए जारी की गई नॉमिनेशन की लिस्ट. 24 फरवरी को ऑस्कर अवॉर्ड का समारोह आयोजित किया जाएगा.

Advertisement

बेस्ट फिल्म

ब्लैक पैंथर

BlacKkKlansman

बोहेमियन राप्सोडी

द फेवरेट

ग्रीन बुक

रोमा

अ स्टार इज बॉर्न

वाइस

बेस्ट डायरेक्टर

स्पाइक ली- BlacKkKlansman

पावेल पाव्लीकोव्सकी- कोल्ड वॉर

योरगोस लंथीमोस- दि फेवरेट

अलफॉन्सो क्वारोन- रोमा

एडम मैकके- वाइस

बेस्ट एक्टर

क्रिश्चियन बेल -वाइस

ब्रैडली कूपर-अ स्टार इज बॉर्न

विलेम डाफोई- एट इटरनिटी गेट

रामी मालेक- बोहेमियन राप्सोडी

विगो मोरटेंसेन- ग्रीन बुक

बेस्ट एक्ट्रेस

Yalitza Aparicio- रोमा

ग्लेन क्लोज- दि वाइफ

ओलीविया कोलमैन- दि फेवरेट

लेडी गागा- अ स्टार इज बॉर्न

Melissa McCarthy- कैन यू एवर फॉरगिव मी?

बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर

महेरशाला अली- ग्रीन बुक

एडम ड्राइवर- BlacKkKlansman

सैम इलिओट- अ स्टार इज बॉर्न

रिचर्ड ई ग्रांट- कैन यू एवर फॉरगिव मी

सैम रॉकवेल- वाइस

बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस

ऐमी एडम्स- वाइस

मरीना डी तावीरा- रोमा

रेगीना किंग- इफ बिएल स्ट्रीट कुड टॉक

इमा स्टोन- दि फेवरेट

Advertisement

Rachel Weisz-दि फेवरेट

फॉरेन लैंग्वेज फिल्म

कैपरनाउम

कोल्ड वॉर

नेवर लुक अवे

रोमा

शोपलिफ्टर्स

बेस्ट ऑरिजनल स्क्रीनप्ले

दि फेवरेट

फर्स्ट रिफॉर्म्ड

ग्रीन बुक

रोमा

वाइस

बेस्ट एडॉप्टेड स्क्रीन प्ले

द बाल्ड ऑफ बस्टर स्क्रग्स

BlacKkKlansman

कैन यू एवर फॉरगिव मी

इफ बिएल स्ट्रीट कुड टॉक

अ स्टार इज बॉर्न

बेस्ट सिनेमैटोग्राफी

कोल्ड वॉर

दि फेवरेट

नेवर लुक अवे

रोमा

अ स्टार इज बॉर्न

बेस्ट साउंड एडिटिंग

Benjamin A. Burtt and Steve Boeddeker- ब्लैक पैंथर

जॉन वारहर्स्ट और नीना हार्टस्टोन- बोहेमियन राप्सोडी

Ai-Ling Lee and Mildred Iatrou Morgan- फर्स्ट मैन

इथान वान डेर और इरिक अडाह्ल- अ क्वाइट प्लेस

सरगियो डिआज और स्किप लीवसे- रोमा

बेस्ट साउंड मिक्सिंग

Steve Boeddeker, ब्रेंडोन प्रोक्टोर और पीटर डेवलिन- ब्लैक पैंथर

पॉल मेस्सी, टिम कावागिन और जॉन कासाली-  बोहेमियन राप्सोडी

जॉन टेलर, फ्रैंक ए मोनटानो, Ai-Ling Lee और मैरी एच इलीस- फर्स्ट मैन

स्किप लाइवसे- Craig Henighan और जोस एंटोनियो गारसिया- रोमा

Tom Ozanich, Dean Zupancic, जेसोन रुडर और स्टीव मोरो- अ स्टार इस बॉर्न

बेस्ट प्रोडेक्शन डिजाइन

ब्लैक पैंथर

दि फेवरेट

फर्स्ट मैन

मेरी पॉपिन्स रिटर्न्स

रोमा

बेस्ट विजुअल एफेक्ट्स

एवेंजर्स इनफिनिटी वॉर

क्रिस्टोफर रोबिन

फर्स्ट मैन

रेडी प्लेयर वन

शोलो अ स्टार वॉर्स स्टोरी

बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन

मेरी जोपरेस- The Ballad of Buster Scruggs

Advertisement

रुथ कार्टर- ब्लैक पैंथर

सैंडी पॉवेल- दि फेवरेट

सैंडी पोवेल- मेरी पॉपिन्स रिटर्न्स

एलेक्सेंड्रा ब्राइन- मैरी क्वीन ऑफ स्कोट्स

बेस्ट मेकअप और हेयर स्टाइलिंग

गोरान लंडस्ट्रोम और पामीला गोल्डामर- बॉर्डर

जैनी सिरकोर, मर्क पिलचर और जैसिका ब्रूक्स- मेरी क्वीन ऑफ स्कोट्स

ग्रेग केनोम, केट बिसकोई और पेट्रिका डि हैनी- वाइस

बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग

ऑल दि स्टार्स- ब्लैक पैंथर

आई विल फाइट- आरबीजी

दि प्लेस वेयर लॉस्ट थिंग्स गो- एमपीआर

शैलो- अ स्टार इज बॉर्न

वेन अ काउब्वाए ट्रेड्स हिज स्पर्स फॉर विंग्स- बस्टर स्क्रग्स

बेस्ट ऑरिजनल स्कोर

ब्लैक पैंथर

BlacKkKlansman

इफ बिएल स्ट्रीट कुड टॉक

Isle Of Dogs

मेरी पॉपिन्स रिटर्न्स

बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म

फ्री शोलो

हेल काउंटी

माइंडिंग द गैप

ऑफ फादर्स एंड सन्स

आरबीजी

बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट सब्जेक्ट

ब्लैक शीप

एंड गेम

लाइफ बोट

अ नाइट एट दि गार्डेन

पीरियड एंड ऑफ सेंटेंस

बेस्ट एनिमेटेड फीचर फिल्म

इनक्रिडिबल्स 2

Isle Of Dogs

मिराई

Ralph Breaks The Internet

स्पाइडरमैन इन टू दि स्पाइडर वर्से

बेस्ट फिल्म एडिटिंग

BlacKkKlansman

Bohemian Rhapsody

दि फेवरेट

ग्रीन बुक

वाइस

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement