बॉन्ड फैन्स के लिए अच्छी खबर ये है कि डेनियल क्रेग एक बार फिर से जेम्स बॉन्ड के अवतार में फैन्स को रोमांचित करने आ रहे हैं. फिल्म का नाम होगा No Time to Die. फिल्म का ट्रेलर पहले ही रिलीज किया जा चुका है जिसे सोशल मीडिया पर कमाल का रिएक्शन मिला है. अब एक नई खबर ये है कि बॉन्ड सीरीज की ये फिल्म अब तक की सबसे लम्बी बॉन्ड फिल्म हो सकती है.
यूएस सिनेमा चेन की AMC और रीगल जैसी वेबसाइट्स की रिपोर्ट के मुताबिक इसका कुल रन टाइम तकरीबन 163 मिनट हो सकता है. हालांकि यूनिवर्सल पिक्चर्स ने इस बात की पुष्टि अभी नहीं की है. बॉन्ड अब तक की सबसे बड़ी फिल्म साल 2015 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म का नाम का Spectre और यही बॉन्ड सीरीज की पिछली फिल्म भी थी. डेनियल क्रेग अब अपनी आने वाली फिल्म के साथ पांचवी बार बॉन्ड सीरीज में नजर आएंगे.
बता दें कि बॉन्ड सीरीज की सबसे छोटी फिल्म में भी क्रेग ने ही काम किया था. ये फिल्म साल 2008 में रिलीज हुई थी और इसका नाम था Quantum of Solace. इस फिल्म का टोटल रनटाइम 106 मिनट था. बात करें आने वाली फिल्म की तो ग्रैमी अवॉर्ड विनर फिल्म बिली एलिश ने फिल्म का थीम सॉन्ग नो टाइम टू डाइ गाया है. एलिश किसी भी बॉन्ड फिल्म के लिए गाना लिखने और रिकॉर्ड करने वाले सबसे युवा कलाकार हैं.
प्रेरणा की मौत के पीछे मिस्टर बजाज का है हाथ? अनुराग की बहन ने दिया हिंट
रश्मि देसाई ने आसिम रियाज को बताया सच्चा दोस्त, कहा- उसने मेरे लिए मार भी खाई है
कब रिलीज होगी फिल्म?
ये फिल्म लंदन में 31 मार्च को रिलीज होने जा रही है और ऑस्ट्रेलिया में इसे 8 अप्रैल को रिलीज किया जाएगा. अमेरिका में इसे 10 अप्रैल को रिलीज होगी और भारत में इस फिल्म को 2 अप्रैल को रिलीज किया जाएगा. फिल्म में डेनियल लीड रोल में हैं और रेमी मलिक निगेटिव रोल प्ले करते नजर आएंगे.
aajtak.in