फिल्मों की नहीं होगी स्क्रीनिंग, वोटिंग के दौरान बंद रहेंगे थियेटर

देश में चुनावी माहौल गर्म है. महाराष्ट्र में 17 लोकसभा सीटों के लिए 29 अप्रैल को मतदान में होगा. इसी के चलते मुंबई शहर में 29 अप्रैल पोलिंग डे पर कार्निवल सिनेमाघरों में कोई शो नहीं दिखाया जाएगा.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 2:50 PM IST

देश में चुनावी माहौल गर्म है. महाराष्ट्र में 17 लोकसभा सीटों के लिए 29 अप्रैल को मतदान में होगा. इसी के चलते मुंबई शहर में 29 अप्रैल पोलिंग डे पर कार्निवल सिनेमाघरों में कोई शो नहीं दिखाया जाएगा. जो थियेटर हॉल मॉल के अंदर हैं वो शाम 5 बजे के बाद ही खुलेंगे. जो सिनेमाघर  स्टैंडअलोन हैं वे चालू होंगे. उनके कर्मचारियों को अपना वोट डालने के लिए ब्रैक मिलेगा. इसी के साथ ही स्टाफ को एक्ट्रा सैलरी भी मिलेगी क्योंकि उस दिन हॉलिडे है.

Advertisement

लोकसभा चुनाव के चौथे चरण (29 अप्रैल) में 9 राज्यों की 71 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी. इनमें बिहार की पांच, जम्मू कश्मीर की एक, झारखंड की तीन, मध्य प्रदेश की छह, महाराष्ट्र की 17, ओडिशा की छह, राजस्थान की 13, उत्तर प्रदेश की 13 और पश्चिम बंगाल की आठ सीटें शामिल हैं.

बता दें कि 29 अप्रैल को कार्निवल सिनेमाघरों के बंद रहने से फिल्म एवेंजर्स: एंडगेम  की कमाई पर असर पड़ सकता है. क्योंकि एवेंजर्स: एंडगेम को लेकर दिल्ली और मुंबई में सबसे ज्यादा क्रेज है. फिल्म को लेकर जबरदस्त माहौल बना हुआ है. अधिकतम टिकट दिल्ली एनसीआर और मुंबई में बेचे गए है. कार्निवल सिनेमाज के उपाध्यक्ष, राहुल कदबेट ने आईएएनएस को बताया कि लगभग 2.25 लाख टिकट बेचे गए हैं. हमारे पास 100 से ज्यादा शहरों में फिल्म के लिए प्रतिदिन 1000 से अधिक शो हैं.

Advertisement

एवेंजर्स: एंडगेम ने भारत में पहले दिन कमाई के सभी रिकॉ़र्ड तोड़ दिए हैं. एवेंजर्स: एंडगेम फर्स्ट डे सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. एवेंजर्स: एंडगेम ने इंडिया में पहले दिन 53.10 करोड़ की कमाई की है. फिल्म का ग्रॉस बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 63.21 करोड़ है.बता दें कि भारतीय बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग डे पर सबसे ज्यादा कमाई करने का रिकॉर्ड आमिर खान की  'ठग्स ऑफ हिंदुस्तान' के नाम था. ठग्स ऑफ हिंदुस्तान भारत में अपनी रिलीज के पहले दिन 52.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement