TV इंडस्ट्री की सबसे बोल्ड एक्ट्रेस हैं ये, बचपन की तस्वीर में पहचानना नामुमकिन

हाल ही में टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए अपनी एक बचपन की तस्वीर शेयर की. तस्वीर में वे काफी क्यूट लग रही हैं.

Advertisement
टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 9:47 PM IST

टीवी की दुनिया में निया शर्मा कोई नया नाम नहीं हैं. निया टीवी की बोल्ड एक्ट्रेस में गिनी जाती हैं. वे सोशल मीडिया में एक्टिव रहती हैं और उनकी बोल्ड फोटोज खूब वायरल होती हैं. हाल ही में निया ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए बचपन की तस्वीर शेयर की. तस्वीर में वे काफी क्यूट लग रही हैं. मगर सबसे ज्यादा चकित करने वाली बात है निया का ट्रान्सफॉर्मेशन. निया अपनी बचपन की पिक में बिल्कुल भी पहचान में नहीं आ रही हैं.

Advertisement

निया की कुछ चाइल्ड हुड फोटोज सामने आई हैं जिसमें वे क्यूट अंदाज में नजर आ रही हैं. सिर्फ अपनी ही नहीं बल्कि निया ने पैरेंट्स की भी पुरानी तस्वीरें शेयर की हैं. बचपन में निया छोटे बाल रखती थीं. एक तस्वीर में निया ऑरेंज कलर का स्वीटर पहने नजर आ रही हैं. निया चाव से तस्वीरें खिंचा रही हैं जिससे साफ जाहिर है कि वे बचपन से ही कैमरे के सामने पोज करना पसंद करती हैं.

कुछ तस्वीरों में निया अपने भाई विनय शर्मा के साथ खेलती भी नजर आ रही हैं. कहीं वे स्कूल ड्रेस में भाई के साथ पोज दे रही हैं तो कहीं वे खिलौने वाली गाड़ी में भाई के साथ बैठी हैं और राइडिंग कर रही हैं. प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें तो निया शर्मा पॉपुलर सीरियल नागिन के चौथे पार्ट में नजर आएंगी. शो पिछले कुछ सालों से काफी पॉपुलर बन चुका है.

Advertisement
नागिन 4 को लेकर सोशल मीडिया पर बज़शो की टीआरपी भी काफी अच्छी रहती है. एकता कपूर के इस शो में निया के अलावा जैसमीन भासिन, सयांतनी घोष, विजयेंद्र कुमेरिया और शालीन भनोट भी हैं. इन दिनों शो के 4थे पार्ट को लेकर सोशल मीडिया पर काफी बज़ बना हुआ है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement