संजय दत्त की पॉलिटिकल थ्रिलर प्रस्थानम का टीजर जारी हो चुका है. इसे लोगों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला. अब मेकर्स ने फिल्म का नया लुक पोस्टर जारी किया है. इसमें फिल्म के लीड एक्टर्स नजर आ रहे हैं. लुक पोस्टर में बीच में संजय दत्त खड़े नजर आ रहे हैं. वहीं, उनके बगल में मनीषा कोइराला, जैकी श्रॉफ, अली फजल और सत्यजीत दुबे खड़े हैं.
पोस्टर को संजय ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर किया है. उन्होंने लिखा, ''बलदेव प्रताप सिंह और उनकी फैमिली से मिलिए.'' पोस्टर में लिखा है, ''यह गद्दी विरासत से नहीं, काबिलियत से मिलती है.''
बता दें कि मेकर्स ने संजय दत्त के 60वें बर्थडे पर प्रस्थानम का टीजर जारी किया था. इसमें संजय एक बाहुबली राजनेता के लुक में नजर आए थे. टीजर में दो दमदार डायलॉग्स सुनाई दिए थे.
पहला- हक दोगे तो रामायण शुरू होगी, छीनोगे तो महाभारत. दूसरा डायलॉग है- फैसला तुम्हें करना है, रामायण या महाभारत?
फिल्म में चंकी पांडे और अमायरा दस्तूर भी मुख्य किरदार में नजर आएंगे. यह फिल्म साउथ की प्रस्थानम की हिंदी रीमेक है. यह 2010 में रिलीज हुई थी. फिल्म का निर्देशन देवा कट्टा ने किया है. संजय दत्त की फिल्म अगले महीने 20 सितंबर को रिलीज होगी.
प्रस्थानम के अलावा संजय दत्त तोरबाज, पानीपत, सड़क 2, केजीएफ चैप्टर 2 और भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया में भी काम करते नजर आएंगे. केजीएफ में संजय अधीरा के रोल में नजर आएंगे. संजय का 29 जुलाई जन्मदिन था उसी दिन केजीएफ से उनका लुक पोस्टर जारी किया गया था.
aajtak.in