टाइप राइटर का लुक पोस्टर आउट, कहानी फेम सुजॉय घोष की पहली वेब सीरीज

वेब सीरीज टाइप राइटर का पहला पोस्टर आउट हो चुका है. कहानी और बदला जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके सुजॉय घोष इस वेबसीरीज पर काम कर रहे हैं.

Advertisement
वेब सीरीज टाइप राइटर पोस्टर वेब सीरीज टाइप राइटर पोस्टर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 1:46 PM IST

बॉलीवुड का एक और काबिल निर्देशक डिजिटल डेब्यू के लिए तैयार है. कहानी और बदला जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके सुजॉय घोष नेटफ्लिक्स के लिए एक वेबसीरीज पर काम कर रहे हैं. सीरीज का टाइटल 'टाइप राइटर' है. इसका पहला लुक आउट हो गया है.

फिल्म क्रिटिक और ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने सीरीज का पहला लुक साझा किया है. रिपोर्ट्स की मानें तो सीरीज में यंग कास्ट काम करते नजर आएगी. इसी महीने 19 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर वेब सीरीज स्ट्रीम होगी.

Advertisement

बताते चलें कि टाइप राइटर गोवा के बैकड्राप में एक होंटेड हाउस स्टोरी है. इसमें बुरी आत्मा को पकड़ने की कहानी को दिखाया जाएगा.

टाइप राइटर से पहले नेटफ्लिक्स पर लैला को रिलीज किया गया था. हुमा कुरैशी स्टारर लैला की कहानी को काफी पसंद किया गया. इस सीरीज की काफी चर्चा भी है. वैसे नेटफ्लिक्स पर सैक्रेड गेम के दूसरे सीजन का बेसब्री से इंतज़ार किया जा रहा है. दूसरा सीजन बनकर तैयार है और माना जा रहा है कि अगस्त के आखिर तक उसे स्ट्रीम किया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement