बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान के भाई अरमान जैन की शादी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं. इस शादी में बॉलीवुड के कई दिग्गज सितारे शिरकत करने पहुंचे. हालांकि नीतू कपूर अपने भतीजे की शादी में नहीं पहुंच सकीं. बता दें कि दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर की तबीयत खराब होने के चलते नीतू उनकी देखभाल में व्यस्त थीं. हालांकि नीतू ने इंस्टाग्राम पर दोनों को आशीर्वाद दिया है.
उन्होंने अरमान जैन की दुल्हन अनीसा मल्होत्रा का परिवार में स्वागत करते हुए लिखा, "परिवार में स्वागत है अनीसा मल्होत्रा. प्यार और ढेर सारा आशीर्वाद." शादी की जोड़े वाली दोनों की तस्वीर पर नीतू ने कई सारे दिल वाले इमोजी बनाते हुए अपना प्यार जाहिर किया है. बता दें कि ये शादी समारोह 1 फरवरी को मेहंदी की रस्म के साथ शुरू हुआ था. सोमवार को संगीत और शादी की रस्में हुईं जिनमें तमाम सेलेब्स ने हिस्सा लिया.
शादी समारोह में अमिताभ बच्चन, बोनी कपूर, अनन्या पांडे, शनाया कपूर से लेकर करीना कपूर और सैफ अली खान तक कई दिग्गज सितारे शरीक हुए. इस शादी से तमाम सेलेब्स के वीडियो वायरल हुए हैं. तैमूर अली खान जहां पापा सैफ अली खान के कंधे पर दिखे तो वहीं अनिल कपूर डीजे पर चढ़कर नाचते नजर आए.
आसिम रियाज के भाई ने सोनल को बोला- 'छपरी', सामने आई व्हाट्सऐप चैट
वीडियो: करीना कपूर खान के भाई की शादी में जमकर किया अनिल कपूर ने डांस
डीजे पर चढ़कर नाचे अनिल कपूर
एक वीडियो में बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर को बेपरवाह डांस करते हुए देखा जा सकता है. वीडियो में अनिल कपूर को डीजे पर डांस करते हुए देखा जा सकता है. वह अपनी फिल्म 'राम लखन' के गाने 'वन टू का फोर' पर जबरदस्त डांस कर रहे हैं. इस वायरल वीडियो को ढेरों लोगों ने लाइक और शेयर किया है.
aajtak.in