एमी अवॉर्ड्स 2019: नवाजुद्दीन की वेबसीरीज ने जीता बेस्ट ड्रामा अवॉर्ड

नवाज ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में लिखा - मैं न्यूयॉर्क में इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स की ट्रॉफी जीतकर बेहद शानदार महसूस कर रहा हूं. नवाज के इस पोस्ट पर कई फैंस ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं.

Advertisement
मैकमाफिया के मेकर्स के साथ नवाजुद्दीन सिद्दीकी सोर्स इंस्टाग्राम मैकमाफिया के मेकर्स के साथ नवाजुद्दीन सिद्दीकी सोर्स इंस्टाग्राम

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 11:14 PM IST

नवाजुद्दीन सिद्दीकी की वेबसीरीज मैकमाफिया ने इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स 2019 में बेस्ट ड्रामा सीरीज का खिताब जीता है. नवाजुद्दीन ने सोशल मीडिया के सहारे अपने फैंस को ये गुड न्यूज दी है. नवाज ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में लिखा - मैं न्यूयॉर्क में इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स की ट्रॉफी जीतकर बेहद शानदार महसूस कर रहा हूं.

नवाज के इस पोस्ट पर कई फैंस ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं. बता दें कि मैकमाफिया एक ब्रिटिश क्राइम ड्रामा है जिसे होसेन अमीनी और जेम्स वाटकिंस ने बनाया है. ये शो जर्नलिस्ट मिशा ग्लेनी की किताब मैकमाफिया : ए जर्नी थ्रू दि ग्लोबल क्रिमिनल अंडरवर्ल्ड पर आधारित है. नवाजुद्दीन ने इस शो में दिली महमूद का किरदार निभाया है जो एक बिजनेसमैन है. इस सीरीज में नवाज के अलावा जेम्स नॉर्टन, जूलिएट रायलैंस, मारिया शुक्शिना और फाय मार्से ने अहम रोल निभाए हैं.  इस शो को रिलीज होने के साथ ही कई बेहतरीन रिव्यूज मिले थे.

Advertisement
वर्कफ्रंट की बात करें तो नवाजुद्दीन की हाल ही में मोतीचूर चकनाचूर फिल्म रिलीज हुई थी. इस फिल्म में उन्हें आथिया शेट्टी के साथ देखा गया था. नवाजुद्दीन के लिए ये साल अच्छा रहा है और उन्होंने कई अलग-अलग जॉनर्स की फिल्में की है और कई दिलचस्प किरदार भी निभाए हैं. पेट्टा, ठाकरे, फोटोग्राफ, घूमकेतु के अलावा वे वेब सीरीज सेक्रेड गेम्स सीजन 2 के सहारे भी चर्चा बटोर चुकी हैं.

गौरतलब है कि नवाज की इस सीरीज ने उनकी ही वेबसीरीज सेक्रेड गेम्स को भी पछाड़ा है. इस अवॉर्ड के लिए सेक्रेड गेम्स सीजन 2 को भी नॉमिनेट किया गया था. सेक्रेड गेम्स को अनुराग कश्यप, विक्रमादित्य मोटवानी और नीरज घेवान जैसे डायरेक्टर्स ने बनाया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement