विवाद पर Naseeruddin Shah बोले- मैं भी देशभक्त, मुझे शोर मचाने की जरूरत नहीं

Naseeruddin Shah ने Ajmer Literature Festival में एक वीडियो मैसेज के जरिए अपनी बुक रिलीज की और कुछ दिन पहले दिए गए विवादित बयान पर सफाई भी पेश की. बता दें कि भारी विरोध प्रदर्शन के चलते वे अजमेर लिट फेस्टिवल में हिस्सा नहीं ले सके थे.

Advertisement
नसीरुद्दीन शाह नसीरुद्दीन शाह

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 2:31 PM IST

नसीरुद्दीन शाह अक्सर देश और समाज के बुनियादी सवालों पर अपनी राय रखते आए हैं. लेकिन भीड़ की हिंसा पर हाल ही में दिया गया उनका बयान, बड़े विवाद की वजह बन गया है. अजमेर लिटरेचर फेस्टिवल में विरोध के चलते वे हिस्सा भी नहीं ले पाए. अब उन्होंने एक वीडियो के जरिए अपनी किताब लॉन्च करने के साथ ही बयान को समझाने की कोशिश की है. 

Advertisement

टाइम्स नाऊ की एक रिपोर्ट की मानें तो अजमेर से कुछ दूर पुष्कर में बंद दरवाजों के पीछे अज्ञात जगह पर नसीरुद्दीन के लिए एक सेशन का आयोजन किया गया. इसका संचालन उर्दू लेखक सैफ मोहम्मद ने किया. यहां नसीर ने अपनी किताब "नसीर का नजीर फिर एक दिन" का विमोचन किया.

रिपोर्ट के मुताबिक रविवार को अजमेर लिटरेचर फेस्टिवल में नसीर के प्रशंसकों के सामने वीडियो मैसेज के जरिए किताब रिलीज हुई. उन्होंने इस दौरान अपने बयान पर सफाई दी कि ये देश मेरा भी है और इसके लिए मुझे शोर मचाने की जरूरत नहीं.

नसीर ने कहा क्या?

नसीर ने कहा, "ये देश मेरी मातृभूमि है. मैं देशद्रोही नहीं हूं. मुझे देश की आलोचना करना दुख भरा लगता है मगर अगर मुझे कुछ गलत लगेगा तो मैं इसके बारे में जरूर बोलूंगा. मैं देश के भविष्य को लेकर फिक्रमंद हूं. मेरी 4 पुरखें इस देश में जन्मीं हैं. मेरा जन्म यहां हुआ है. मेरे बच्चे यहां रहेंगें. मैं इस देश से बहुत प्यार करता हूं और मुझे इसका शोर मचाने की जरूरत नहीं है."

Advertisement

रिपोर्ट्स के मुताबिक लिट फेस्ट आयोजकों ने एक बयान में कहा कि विवाद से बचने के लिए नसीरुद्दीन के सेशन को अजमेर से पुष्कर शिफ्ट कर दिया गया.

नसीर के किस बयान पर मचा था बवाल

नसीर ने कुछ ही दिन पहले कहा था कि इस वक्त खराब माहौल है. आज देश में गाय की जिंदगी एक पुलिस अफसर की जान से ज्यादा हो गई है. इस बयान पर तमाम राजनीतिक दलों ने नसीर की आलोचना की थी. अनुपम खेर ने नसीर का विरोध किया था. हालांकि महेश भट्ट, आशुतोष राणा, स्वरा भास्कर ने  नसीर का पक्ष लिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement