FilmWrap: नसीरुद्दीन को अनुपम का जवाब, अक्षय बनेंगे सबसे महंगे स्टार

अनुपम खेर और नसीरुद्दीन शाह के बीच तनातनी सोशल मीडिया पर आ चुकी है. जानिए मनोरंजन जगत में आज दिनभर और क्या कुछ खास हुआ.

Advertisement
नसीरुद्दीन शाह और अनुपम खेर नसीरुद्दीन शाह और अनुपम खेर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 8:19 PM IST

PM मोदी पर नसीरुद्दीन शाह ने कसा तंज, अनुपम खेर को बताया जोकर

CAA-NRC के खिलाफ देश भर में विरोध प्रदर्शनों के बीच बॉलीवुड के भी कई सितारों ने भी अपना प्रोटेस्ट दर्ज कराया है. अनुराग कश्यप, तापसी पन्नू, स्वरा भास्कर, ऋचा चड्ढा, अली फजल, फरहान अख्तर जैसे सितारों ने सोशल मीडिया से सड़क तक इस कानून का विरोध किया है. सुपरस्टार दीपिका ने भी जेएनयू के लेफ्ट विचारधारा के स्टूडेंट्स के साथ जेएनयू पहुंचकर साइलेंट प्रोटेस्ट किया था. अब इस मामले में लेजेंडरी एक्टर नसीरुद्दीन शाह ने भी अपनी राय रखी है. शाह सोशल मीडिया पर खास एक्टिव नहीं हैं लेकिन वे इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरें पोस्ट करते रहते हैं.

Advertisement

अनुपम का पलटवार- कुछ पदार्थों के सेवन से सही-गलत भूल चुके हैं नसीरुद्दीन शाह

बीते दशक की सबसे बेहतरीन फिल्मों में शुमार फिल्म ए वेडनसडे में अनुपम खेर और नसीरुद्दीन शाह जैसे सितारे नजर आए थे लेकिन फिलहाल दोनों कलाकारों के बीच चीजें ठीक नहीं चल रही हैं. सीएए-एनआरसी प्रोटेस्ट्स के बीच बॉलीवुड के इन वेटरन सितारों के बीच तनातनी देखने को मिल रही है. दि वायर के साथ इंटरव्यू में नसीरुद्दीन शाह ने अनुपम खेर को लेकर तीखी प्रतिक्रियाएं दी थीं. उन्होंने अनुपम को जोकर बताया और उन्हें गंभीरता से ना लेने की बात कही थी. अब इस मामले में अनुपम खेर का भी रिस्पॉन्स सामने आया है.

विराट कोहली को 'क्वीन' कंगना रनौत ने बताया 'पंगा किंग', बोलीं- दोनों लेने आ रहे पंगा

कंगना रनौत की अगली फिल्म पंगा की खूब चर्चा हो रही है. कंगना के फैन्स भी उनकी फिल्म को लेकर काफी उत्सुक हैं. खासकर फिल्म का ट्रेलर जब से रिलीज हुआ है तो इसे लेकर एक बज बना हुआ है. अब कंगना ने अपने इंटरव्यू में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली की तारीफ की है. कंगना ने विराट को पंगा किंग बताया है.

Advertisement

कोर्ट के नोटिस के बाद भी छपाक में नहीं मिला क्रेडिट, दायर अवमानना याचिका

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक के लिए लगता नहीं है कि चीजें आसान होने वाली हैं. लंबे वक्त तक विवादों में रहने और बिजनेस के प्रभावित होने के बाद अब दिल्ली हाईकोर्ट में फिल्म के मेकर्स के खिलाफ अवमानना याचिका डाली गई है. वकील अपर्णा भट्ट ने 'छपाक' के मेकर्स और दीपिका के खिलाफ कोर्ट के आदेश के बावजूद उन्हें यथोचित क्रेडिट नहीं देने के कारण अवमानना की याचिका दायर की है.

सबसे महंगे स्टार बनेंगे अक्षय कुमार? अगली फिल्म के लिए चार्ज कर रहे 120 Cr, ऐसी है चर्चा

गुड न्यूज के जरिए दर्शकों को गुदगुदाने के बाद बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार जल्द ही पड़े पर्दे पर फिर से वापसी करेंगे. इस साल वह दर्शकों को एंटरटेन करने के लिए सूर्यवंशी, लक्ष्मी बॉम्ब और पृथ्वीराज जैसी फिल्में लेकर आने वाले हैं. बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार फोर्ब्स के द्वारा जारी की गई सबसे ज्यादा कमाई करने वाले कलाकारों की फेहरिस्त में चौथा स्थान पा चुके हैं और अब ऐसा लगता है कि कमाई के मामले में वह जल्द ही एक नया कीर्तिमान बनाने जा रहे हैं.

Bigg Boss 13 में आएंगी पारस की गर्लफ्रेंड अकांक्षा, शो में आकर करेंगी ब्रेकअप!

Advertisement

पारस छाबड़ा ने बिग बॉस हाउस में कई बार गर्लफ्रेंड अकांक्षा पुरी संग अपने रिश्ते पर बात की है. पारस का कहना है कि वे अकांक्षा से ब्रेकअप करना चाहते हैं और वो ही उनके पीछे पड़ी हैं.  शो में पारस की माहिरा शर्मा संग बढ़ती नजदीकियों की वजह से अकांक्षा भी परेशान हैं. उधर, पारस के इस बिहेवियर को अकांक्षा गेम ही समझ रही हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement