तमाम कोशिशों के बाद ही नहीं चला टीवी शो नमः, 2 महीने में हुआ बंद

इस शो की शुरुआत सितम्बर में हुई थी और अक्टूबर के महीने में इसमें बड़े बदलाव किए गए थे. इसी के साथ-साथ एक्टर तरुण खन्ना ने विकास माणकटाला रिप्लेस किया था. इसी के साथ शो का नाम नमः से नमः - लक्ष्मी नारायण कर दिया गया था. हालांकि तमाम कोशिशों के बाद भी शो की किस्मत नहीं पलट पाई.

Advertisement
सीरियल नमः का पहला पोस्टर सीरियल नमः का पहला पोस्टर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 12:38 PM IST

स्टार प्लस का टीवी शो नमः कुछ ही समय में दर्शकों से अलविदा लेने जा रहा है. इस को जनता ने खास पसंद नहीं कर रही है इसीलिए मेकर्स ने इसे बंद करने का फैसला किया है. इस शो को शुरू हुए अभी महज चार महीने हुए हैं.

इस शो की शुरुआत सितम्बर में हुई थी और अक्टूबर के महीने में इसमें बड़े बदलाव किए गए थे. इसी के साथ-साथ एक्टर तरुण खन्ना ने विकास माणकटाला रिप्लेस किया था. इसी के साथ शो का नाम नमः से नमः - लक्ष्मी नारायण कर दिया गया था. हालांकि तमाम कोशिशों के बाद भी शो की किस्मत नहीं पलट पाई.

Advertisement

इस दिन बंद होगा शो

शो के प्रोड्यूसर वेद राज ने कहा, 'हां, ये सीरियल 20 दिसंबर को खत्म हो जाएगा. नमः असल में एक वीकेंड शो होना चाहिए था और इसे उस ही फॉर्मेट में लिखा गया था. फिर शो के टेलीकास्ट होने से 12 दिन पहले, इसे डेली शो बनाया गया. मुझे लगता है कि शाम को जल्द दिखाए जाने की वजह से ऐसा हो रहा है. हमने इस शो को दोबारा से बेहतर बनाने की कोशिश की, लेकिन लोगों को ये भी पसंद नहीं आया. लेकिन मैं खुश हूं कि हमने अपनी पूरी कोशिश की. ये एक बड़े बजट वाला शो था, तो हम बहुत सोच समझकर नए प्लॉट्स लाते हैं. ये आम फिक्शन शो नहीं है.'

एक महीने में ही छोड़ गए थे दो एक्टर

बता दें कि शो नमः के शुरू होने के एक महीने में ही इसके लीड एक्टर विकास माणकटाला ने इसे छोड़ दिया था. विकास, इस शो में भगवान शिव का किरदार निभा रहे थे. विकास के जाने के बाद पार्वती का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस छवि पांडेप ने भी इस शो से रिश्ते खत्म कर लिए थे. छवि के बाद पार्वती के रोल के लिए रचना पारुलकर को लिया गया था.

Advertisement

BB 13 प्रोमो: सिद्धार्थ शुक्ला से नाराज हुईं शहनाज, किया कभी ना बात करने का ऐलान

शाहरुख खान को मिल गया नया प्रोजेक्ट, कॉमिक एक्शन थ्रिलर में आएंगे नजर!

इसी बीच शो स्टोरीलाइन को चेंज कर दिया गया था. इस शो की शुरुआत में महादेव और भगवान विष्णु की दोस्ती दिखाई जा रही थी. लेकिन क्योंकि ये जनता को पसंद नहीं आया था, इसीलिए इसके प्लाट को पूरी तरह पलटकर भगवान विष्णु पर कहानी को केंद्रित कर दिया गया था. तभी इसका ना नमः - लक्ष्मी नारायण कर दिया गया था. हालांकि तब भी ये जनता को पसंद आने में असफल रहा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement