नच बलिए के मंच पर प्रिंस नरूला ने कही ऐसी बात, सुनकर दंग रह गए कंटेस्टेंट्स

नच बलिए 9 टीवी का एक ऐसा डांस रियलिटी शो है, जिसमें ड्रामा, कंट्रोवर्सरी और एंटरटेनमेंट का हाई डोज देखने को मिल रहा है. शो में शुरुआत से ही कपल्स के बीच की लड़ाइयां टॉक ऑफ द टाउन बनी हुई हैं.

Advertisement
प्रिंस नरूला और युविका चौधरी प्रिंस नरूला और युविका चौधरी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 2:30 PM IST

नच बलिए 9 टीवी का एक ऐसा डांस रियलिटी शो है, जिसमें ड्रामा, कंट्रोवर्सरी और एंटरटेनमेंट का हाई डोज देखने को मिल रहा है. शो में शुरुआत से ही कपल्स के बीच की लड़ाइयां टॉक ऑफ द टाउन बनी हुई हैं. वहीं, शो में कंटेस्टेंट्स और जजेस एक दूसरे के साथ मस्ती करने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं.

नच बलिए 9 के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि प्रिंस नरूला शो छोड़ने की बात कहते हैं. प्रिंस की ये बात सुनकर जजेस समेत वहां मौजूद कंटेस्टेंट्स, होस्ट और ऑडियंस सभी शॉक्ड हो जाते हैं. शो छोड़ने की बात कहने पर प्रिंस की जज अहमद खान से बहस भी हो जाती है, जिसके बाद अहमद उन्हें शो छोड़कर जाने की बात कहते हैं.

Advertisement

अहमद खान के कहने पर प्रिंस गुस्से में चले तो जाते हैं लेकिन वो बीच में ही वापस आ जाते हैं. प्रिंस के वापस स्टेज पर आने पर अहमद खान सबको हैं कि वो दोनों सभी के साथ प्रैंक कर रहे थे.

बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है जब नच बलिए के सेट पर कंटेस्टेंट के साथ प्रेंक किया गया है. इससे पहले भी शो के जजेस और कंटेस्टेंट्स ने प्रिंस और युविका की फर्स्ट मैरिज एनिवर्सरी पर कपल के साथ प्रेंक किया गया था.

कंटेस्टेंट दे रहे एक दूसरे को कड़ी टक्कर-

नच बलिए 9 का फिनाले करीब आ रहा है. शो में सभी कंटेस्टेंट जीतने के लिए अपनी कमर कस चुके हैं. सभी एक दूसरे को अपने डांस से कड़ी टक्कर दे रहे हैं. इस बार के सीजन की ट्रॉफी किस जोड़ी को मिलेगी ये देखना काफी दिलचस्प होगा.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement