जुड़वा बेटों के एक्टिंग डेब्यू पर उर्वशी ढोलकिया बोलीं- यहां आसानी से कुछ भी नहीं मिलेगा

टीवी एक्ट्रेस उर्वशी ढोलकिया इन दिनों डांस रियलिटी शो नच बलिए 9 में अपने एक्स बॉयफ्रेंड संग नजर आ रही हैं. अपने रिश्ते और डांस दोनों को लेकर एक्ट्रेस सुर्खियां बटोर रही हैं. ग्लैमरस एक्ट्रेस जुड़वा बेटों सागर और क्षितिज की मां हैं. अब एक्ट्रेस ने अपने बेटों के एक्टिंग डेब्यू को लेकर बातचीत की है. 

Advertisement
उर्वशी ढोलकिया उर्वशी ढोलकिया

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 12:15 PM IST

टीवी एक्ट्रेस उर्वशी ढोलकिया इन दिनों डांस रियलिटी शो नच बलिए 9 में अपने एक्स बॉयफ्रेंड संग नजर आ रही हैं. अपने रिश्ते और डांस दोनों को लेकर एक्ट्रेस सुर्खियां बटोर रही हैं. ग्लैमरस एक्ट्रेस जुड़वा बेटों सागर और क्षितिज की मां हैं. अब एक्ट्रेस ने अपने बेटों के एक्टिंग डेब्यू को लेकर बातचीत की है. 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, उर्वशी ने कहा, "हां, वो लोग इस फील्ड में आना चाहते हैं. एक मां के तौर पर मैं उन्हें बहुत प्यार करती हूं और उनके अच्छे की कामना करती हूं. अब आगे देखते हैं कि क्या होता है. वो लोग कितना आगे जाते हैं क्योंकि उन्हें खुद को काफी पुश करना होगा. उन्हें कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी. उनके लिए थाली में सजाकर कुछ भी नहीं आएगा."

Advertisement

नेपोटिज्म पर उर्वशी ने कहा- जैसे मेंने किया वैसे ही इंडस्ट्री में उन्हें सब खुद करना होगा.

बता दें कि उर्वशी की जिंदगी संघर्षपूर्ण काफी उतार चढ़ाव भरी रही है. उर्वशी ने बहुत कम उम्र में शादी कर ली थी. जब उन्होंने शादी की तब उनकी उम्र केवल 16 साल थी. उन्होंने केवल शादी ही कम उम्र में नहीं की बल्कि कम उम्र में ही वो मां भी बन गईं. 17 साल की उम्र में उर्वशी दो जुड़वा बेटों सागर और क्षितिज की मां बनीं. उर्वशी की शादी लंबे समय तक नहीं चल पाई और शादी के 2 साल बाद ही उनका तलाक हो गया.

उर्वशी बिग बॉस सीजन 6 में नजर आईं थीं और दर्शकों ने उन्हें काफी पसंद भी किया था. उर्वशी को एकता कपूर के टीवी शो कसौटी जिंदगी की से खासी पहचान मिली थी. उन्होंने इसमें विलेन का रोल अदा किया था. उनके किरदार का नाम कोमोलिका था.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement