नागिन 4 की शूटिंग शुरू, रश्मि देसाई ने वीडियो शेयर कर दी मेकअप रूम की झलक

रश्मि ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें आप उन्हें मेकअप करवाते और बाल बनवाते देख सकते है. उनकी हेयरस्टाइलिस्ट ने PPE किट पहनी है और मेकअप दादा ने मास्क लगाया हुआ है. वहीं रश्मि फोन लेकर वीडियो बना रही हैं.

Advertisement
रश्मि देसाई रश्मि देसाई

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 जून 2020,
  • अपडेटेड 5:07 PM IST

पार्थ समथान, मोहसिन खान और शिवांगी जोशी के बाद अब बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट रश्मि देसाई भी काम पर वापस लौट आई हैं. रश्मि ने अपने टीवी शो नागिन4 की शूटिंग दोबारा शुरू कर दी है और इसकी खबर उन्होंने खुद वीडियो शेयर कर दी है. रश्मि ने अपने मेकअप रूम का वीडियो शेयर कर बताया है कि वे एक बार फिर श्लाखा के किरदार में नजर आने के लिए तैयार हैं.

Advertisement

रश्मि ने शूटिंग की शुरू

रश्मि ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें आप उन्हें मेकअप करवाते और बाल बनवाते देख सकते हैं. उनकी हेयरस्टाइलिस्ट ने PPE किट पहनी है और मेकअप मैन ने मास्क लगाया हुआ है. वहीं रश्मि फोन लेकर वीडियो बना रही हैं. उन्होंने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा, 'शूटिंग पर वापस आकर अच्छा लग रहा है. #Naagin4 #Shalakha'

बता दें कि रश्मि देसाई, सीरियल नागिन 4 में श्लाखा नाम की लड़की का किरदार निभा रही हैं, जो एक नागिन है. रश्मि की इस शो में एंट्री लॉकडाउन से कुछ समय पहले ही हुई थी. हालांकि लॉकडाउन के चलते शो की शूटिंग बंद हो गई और फैन्स को उन्हें ज्यादा देखने का मौका नहीं मिला. अब जब रश्मि ने शूटिंग दोबारा शुरू कर दी है तो फैन्स का उत्साह देखने लायक है. उनकी वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

Advertisement

शुरू हुई कसौटी की शूटिंग, सेट्स पर मास्क लगाए नजर आए पार्थ समथान

सुशांत की मौत के 13 दिन बाद आया परिवार का बयान, किया बड़ा ऐलान

नागिन 4 के अलावा और अभी सीरियलों की शूटिंग शुरू हो चुकी है. सभी के फेवरेट शो कसौटी जिंदगी की, ये रिश्ता क्या कहलाता है, ये रिश्ते हैं प्यार के और गुड़िया हमारी सभी पे भारी संग अन्य शोज की शूटिंग शुरू हो चुकी है. महाराष्ट्र सरकार की नई गाइडलाइन्स को फॉलो करते हुए सभी अपने सेट्स अपर सावधानियां बरत रहे हैं. जल्द ही फैन्स को अपने फेवरेट शोज के ने एपिसोड देखने को मिलेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement