नागिन 3 टीवी के सबसे पॉपुलर सीरियलों में से एक रहा है. भारतीय टेलीविजन की सबसे सफल सुपरनैचुरल थ्रिलर फ्रैंचाइजी का तीसरा पार्ट नागिन 3 माहिर और बेला की प्रेम कहानी पर आधारित था. इस सीरियल की चर्चा पहले दिन से हो रही थी और सीरियल के मेन लीड को देशभर में फैंस ने पसंद किया था. भले ही ये सीरियल बंद हो गया हो लेकिन इसके फैंस का क्रेज आज भी कम नहीं हुआ है.
नागिन 3 में माहिर और बेला का किरदार निभाने वाले एक्टर्स पर्ल वी पुरी और सुरभि ज्योति की केमिस्ट्री के फैंस दीवाने हो गए थे और इस जोड़ी की सराहना सभी ने की थी. बढ़िया केमिस्ट्री के साथ-साथ बेला और माहिर ने दर्शकों को बहुत सारे परफेक्ट रोमांटिक मोमेंट्स दिए थे, जिन्होंने दर्शकों का दिल पिघला दिया. एक्ट्रेस सुरभि ज्योति और एक्टर पर्ल वी पुरी, माहिर और बेला का किरदार निभाकर घर-घर में फेमस हो गए हैं. इन दोनों को टीवी का सबसे चहेता कपल माना जाता है.
खास बात ये है कि माहिर और बेला के किरदार की पॉपुलैरिटी इतनी बढ़ गई है कि इन दोनों की डॉल्स भी बाजार में आ गई हैं. जी हां, तैमूर अली खान और की डॉल्स का क्रेज रहने के बाद, सीरियल कसौटी जिंदगी की कोमोलिका और प्रेरणा की डॉल्स आई थीं और अब माहिर और बेला को भी डॉल्स के रूप में खरीदा जा सकता है. सोशल मीडिया पर ये डॉल्स काफी पॉपुलर हो रही हैं और सभी माहिर और बेला के लिए अपना प्यार जता रहे हैं.
बता दें कि साल 2015 में आए मौनी रॉय के पॉपुलर सीरियल नागिन को दर्शकों ने खूब पसंद करके नंबर 1 बनाया था, जिसके बाद एकता कपूर इस सीरियल को फ्रैंचाइजी में बदलने का फैसला किया. नागिन में मौनी रॉय और अर्जुन बिजलानी की केमिस्ट्री ने इस जोड़ी को सभी का फेवरेट बना दिया था. इसके बाद मौनी रॉय ने सीरियल नागिन 2 में भी काम किया था, जिसमें उनके साथ करणवीर बोहरा थे. हालांकि तीसरे सीजन के लिए मौनी वापस नहीं आईं और इसमें करिश्मा तन्ना, अनीता हसनंदानी और सुरभि ज्योति को लिया गया.
aajtak.in