सस्पेंस-क्राइम बेस्ड इन 5 वेब सीरीज को ना देखना होगी बड़ी भूल

पिछले दिनों नेटफ्लिक्स की पॉपुलर वेब सीरीज सैक्रेड गेम्स 2 की खूब चर्चा रही. कुणाल खेमू, साकिब सलीम, माही गिल के वेब शोज भी सुर्खियों में बने हुए हैं. आपको बता रहे हैं 5 लेटेस्ट वेब सीरीज, जिन्हें ना देखकर आप बड़ी गलती कर सकते हैं.

Advertisement
कुणाल खेमू-सयानी गुप्ता कुणाल खेमू-सयानी गुप्ता

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 4:33 PM IST

पिछले दिनों नेटफ्लिक्स की पॉपुलर वेब सीरीज सैक्रेड गेम्स 2 की खूब चर्चा रही. बॉलीवुड के नामी सितारे तेजी से डिजिटल दुनिया का रुख कर रहे हैं. ZEE5 पर कुणाल खेमू, साकिब सलीम, माही गिल के वेब शोज भी सुर्खियों में बने हुए हैं. आपको बता रहे हैं 5 लेटेस्ट वेब सीरीज के बारे में, जिन्हें ना देखकर आप बड़ी गलती कर सकते हैं.

Advertisement

पोशम पा

21 अगस्त को रिलीज हुई वेब सीरीज पोशम पा में माही गिल, सयानी गुप्ता, रागिनी खन्ना लीड रोल में हैं. पोशम पा भारत की पहली 2 महिलाओं की सच्ची कहानी पर आधारित है जिन्हें फांसी की सजा हुई थी. वेब शो सीरियल किलर रेणुका शिंदे, सीमा गावित द्वारा की गई निर्मम हत्याओं का खुलासा करती है. उन पर किडनैपिंग के 13 और मर्डर के 9 केस दर्ज थे.

बैरट हाउस

बैरट हाउस एक सस्पेंस और क्राइम थ्रिलर शो है. इसमें अमित साध, मंजरी फडनिस, आर्यन मेंघजी लीड रोल में हैं. सीरीज का क्लाइमेक्स सरप्राइजिंग है. 7 अगस्त को रिलीज हुई बैरट हाउस एक सच्ची घटना पर आधारित है.

अभय

कुणाल खेमू स्टारर अभय भी रियल स्टोरीज पर बेस्ड है. कुणाल खेमू इंवेस्टिगेटिव ऑफिसर अभय प्रताप सिंह के रोल में हैं. उसका दिमाग इतना शार्प है कि वो कोई भी केस चुटकी में हल करने की क्षमता रखता है.

Advertisement

रंगबाज

साकिब सलीम, रणवीर शौरी, तिग्मांशु धुलिया और रवि किशन के अभिनय से सजी रंगबाज एक क्राइम थ्रिलर है. ये गोरखपुर के 90 के दशक के बैकड्रॉप पर आधारित है. वेब सीरीज में मर्डर, धोखा, राजनीति और क्राइम का डोज है.

वॉटर बॉटल

वॉटर बॉटल में दीपक चक्रवर्ती और राजातवा दत्ता लीड रोल में हैं. इसका निर्देशन तथागत मुखर्जी ने किया है. ये साइकोलॉजिकल क्राइम ड्रामा है. जो कि एक सीरियल किलर की कहानी बयां करती है. ये वेब शो बंगाली में है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement