इस तरह मुकेश खन्ना को मिला था महाभारत में भीष्म पितामह का रोल

मुकेश खन्ना फिल्म इंडस्ट्री में एक शानदार अभिनेता के तौर पर जाने जाते हैं. महाभारत में भीष्म पितामह का रोल प्ले कर वे सबसे पहले सुर्खियों में आए थे.

Advertisement
मुकेश खन्ना मुकेश खन्ना

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 जून 2019,
  • अपडेटेड 10:33 AM IST

मुकेश खन्ना वो नाम जो सही मायने में हीरो बने और घर घर में बच्चों की जुबां पर शक्तिमान के नाम से छा गए. इसके बाद भीष्म पितामह जैसा कर्मठ रोल निभा सभी की वाहवाही लूटी. मुकेश खन्ना का करियर भले ही इन दोनों किरदारों के इर्द-गिर्द ही घूमता हो. मगर मुकेश खन्ना का जिक्र उनके थियेटर और बॉलीवुड के काम के बिना अधूरा है. निगेटिव शेड का रोल हो या फिर उम्रतराज शख्स का मुकेश ने हर किरदार को चुनौतीपूर्ण तरीके से प्ले किया. मुकेश खन्ना का जन्म मुंबई में हुआ था.

Advertisement

 साथ ही लोगों के इस भ्रम को भी तोड़ा कि वे अमिताभ बच्चन की कॉपी करते हैं. भले ही पिछले कुछ समय से वे फिल्मों में ज्यादा सक्रिय ना रहें हों मगर उन्होंने इस बात का संकेत दे दिया है कि वे एक बार फिर से शक्तिमान बन कर घर-घर में दस्तक देने जा रहे हैं. एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया था कि उन्हें महाभारत में भीष्मपितामह का रोल कैसे मिला.

दरअसल मुकेश खन्ना को सीरियल में अर्जुन का रोल प्ले करना था. मगर ये रोल उनके हाथ से निकल गया. इसके बाद घूम फिर कर उनके हाथ में गुरू द्रौणाचार्य का रोल आया. मुकेश ये रोल करना तो नहीं चाहते थे मगर भारी मन से उन्होंने ये रोल प्ले करने के लिए हामी भर दी. इत्तेफाक कुछ ऐसा हुआ कि ये रोल भी उनके हाथ से निकल गया और जो अगला रोल उन्हें करने को मिला वो था भीष्म पितामह का. मुकेश ने खुशी-खुशी इस रोल के लिए हामी भर दी और इतिहास गवाह है. ये रोल उन्हें ही नहीं बल्कि उनके पिता को भी बहुत पसंद आया था. इस रोल की वजह से ही उनके करियर ग्राफ ने उड़ान भरी थी.

Advertisement

फिल्मों की बात करें तो मुकेश खन्ना ने सौगंध, तहलका, बेताज बादशाह और सौदागर जैसी फिल्मों में काम किया. दूरदर्शन पर प्रसारित होने वाले शक्तिमान सीरियल से वे घर घर के बच्चों के हीरो बन गए. खबर है कि प्रशंसकों की फरामाइश पर वे फिर से एक बार शक्तिमान सीरियल लेकर वापस आ रहे हैं. वे खुद ही लीड रोल प्ले करेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement