MTV एस ऑफ स्पेस 2 के विनर बने सलमान जैदी, ये कंटेस्टेंट्स रहे रनर अप

एमटीवी के मोस्ट पॉपुलर शो एस ऑफ स्पेस 2 का ग्रैंड फिनाले हो गया है. इस शो के सेकेंड सीजन के विनर का खिताब हैदराबाद के सलमान जैदी ने अपने नाम कर लिया है.

Advertisement
सलमान जैदी, विकास गुप्ता सलमान जैदी, विकास गुप्ता

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 11:58 AM IST

एमटीवी के मोस्ट पॉपुलर शो एस ऑफ स्पेस 2 का ग्रैंड फिनाले हो गया है. इस शो के सेकेंड सीजन के विनर का खिताब हैदराबाद के सलमान जैदी ने अपने नाम कर लिया है. कई लड़ाई-झगड़े, ट्विस्ट एंड टर्न्स, उतार-चढ़ाव की जर्नी के बाद शो के विजेता बनकर सलमान बेहद खुश हैं. टिक टॉक स्टार अदनान शेख फर्स्ट रनर अप बने और एक्स रोडीज फेम बसीर अली सेकेंड रनर अप रहे.

Advertisement

बता दें कि 73 दिनों की जर्नी के दौरान सलमान जैदी कई बार हाइएस्ट वोटेड कंटेस्टेंट भी रहे हैं. सलमान को ऑडियंस का भरपूर सपोर्ट मिला है. हालांकि, कई बार शो में लड़कियों संग उनकी नजदीकियों को लेकर सवाल भी उठाए गए थे. लेकिन शो में सलमान अपनी जर्नी से दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रहे और शो के विनर बन गए.

जीत पर सलमान ने क्या कहा?

हैदराबाद के रहने वाले सलमान प्रोफेशन से ब़ॉक्सर हैं. यही वजह है कि वो कभी भी गिवअप नहीं करते हैं. शो जीतने के बाद सलमान ने कहा- जीतने की फीलिंग बहुत ज्यादा स्पेशल और अलग है. इसे शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता है. मैं अपनी फैमिली और फैन्स का शुक्रगुजार हूं. मेरी जीत इन लोगों के बिना हो ही नहीं सकती थी. ये कॉम्पिटिशन उन सभी का है और ट्रॉफी भी. मुझे सबसे बहुत प्यार है. इससे ज्यादा खुश मैं हो ही नहीं सकता था.

Advertisement

शो के ग्रैंड फिनाले एपिसोड में बॉलीवुड और टीवी की दुनिया के तमाम सितारे शामिल हुए. इनमें नील नितिन मुकेश, अदा शर्मा, विक्रांत मेस्सी, हरलीन सेठी, अमृता राव, शांतनु माहेश्वरी समेत कई स्टार्स ने शिरकत की.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement