एक्ट्रेस उदिता गोस्वामी 9 फरवरी को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. उनके पति मोहित सूरी ने बेहद स्पेशल तरीके से विश किया है. डायरेक्टर ने अपनी लेडीलव के लिए सोशल मीडिया एक फोटो शेयर की है. ये बेहद ही स्पेशल तस्वीर है. क्योंकि इसमें उनके बेटे की भी पहली झलक दिखाई दी है.
बता दें कि उदिता ने अक्टूबर महीने में बेटे को जन्म दिया था. अब उनके बेटे की पहली तस्वीर सामने आ गई है. उन्होंने अपने बेटे का नाम कर्मा रखा है. मोहित ने फोटो शेयर करते हुए खास मैसेज भी लिखा. मोहित ने लिखा- एक मां होने का मतलब है कि आपको सबसे आगे की सीट मिलती है ताकि आप अपने बच्चों को बड़े होने का दुनिया का सबसे खूबसूरत शो देख सकें. मुझे बहुत खुशी है कि आप हमारे साथ हो. #happybirthday mama !! Love @deveesuri #karrmasuri @mohitsuri.
बता दें कि उदिता ने 2013 में मोहित सूरी से शादी की थी. शादी से पहले वो 9 साल तक रिलेशन में रहे थे. उनकी एक बेटी भी है, जिसका नाम देवी है. एक्ट्रेस ने कुछ समय पहले ही अपने बेटे के नाम का खुलासा किया था. उन्होंने एक फैमिली फोटो शेयर करते हुए अपने बेटे का नाम बताया था. इससे पहले उदिता ने अपने बेबी बंप की कई तस्वीरें साझा की थी. उनकी बेबी बंप की तस्वीरें खूब वायरल हुई थीं.
उदिता ने जहर, पापा और अक्सर जैसी फिल्मों में काम किया है. फिल्मों में उन्होंने इमरान हाशमी के साथ बोल्ड सीन दिए थे. अब काफी लंबे से पर्दे से गायब हैं.
aajtak.in