टीवी एक्ट्रेस मोहेना कुमारी सिंह और उनका परिवार कोरोना वायरस से जंग जीत चुका है. उन्होंने इस स्पेशल न्यूज को फैंस के साथ शेयर किया है और डॉक्टर्स और हेल्थ केयर वर्कर्स का शुक्रिया अदा किया है. बता दें कि मोहेना और उनका परिवार एम्स के ऋषिकेश में एडमिट था और कुछ दिनों पहले ही उनका परिवार वापस घर लौटा है.
उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, हम आखिरकार कोरोना नेगेटिव पाए गए हैं. पूरे एक महीने बाद. हम एम्स ऋषिकेश के सभी डॉक्टर्स और हेल्थ केयर प्रोफेशनल्स का शुक्रिया अदा करना चाहते हैं. हालांकि मोहेना की ये खुशी ज्यादा देर तक नहीं टिक पाई क्योंकि कुछ ही घंटो के बाद मोहेना के भाई दिव्यराज सिंह को कोरोना पॉजिटिव पाया गया. दिव्यराज मध्यप्रदेश राज्य में बीजेपी के एमएलए हैं. मोहेना ने अपने भाई को लेकर भी एक इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर किया.
भाई के कोरोना पॉजिटिव होने पर मोहेना ने शेयर किए टिप्स
मोहेना ने अपने भाई के लिए कुछ हेल्थी टिप्स भी शेयर किए. मोहेना ने लिखा, हम नेगेटिव हो गए और आप पॉजिटिव. लेकिन यकीन मानिए ये उतना बुरा नहीं है जितना सुनने में आ रहा है. आप अपना काढ़ा लेते रहिए, घर का खाना खाता रहिए इनमें फ्रूट्स, हरी सब्जियां और दालों को भी शामिल करें. रोज विटामिन सी की टेबलेट लें. एसी का इस्तेमाल ना करें, गुनगुने पानी से गरारे करें, हल्दी का दूध लें और एक ऑक्सीमीटर के सहारे अपनी हार्ट रेट चेक करते रहें. हम सब की तरफ से आपको बहुत सारा प्यार.
मोहेना के पूरे परिवार को हुआ था कोरोना
गौरतलब है कि मोहेना कुमारी सिंह, उनके पति, उनके सास-ससुर समेत कुछ और लोग भी जून में कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. मोहेना लगातार अपने फैंस के साथ अपने और फैमिली के हेल्थ अपडेट्स शेयर कर रही थीं वही फैंस भी उन्हें लगातार पॉजिटिव मैसेजेस के सहारे उनका हौसला बढ़ा रहे थे. मोहेना सिलसिला प्यार का और ये रिश्ता क्या कहलाता है जैसे टीवी शोज में नजर आ चुकी हैं.
aajtak.in