मिथुन के छोटे बेटे करेंगे बॉलीवुड पारी की शुरूआत, ये डायरेक्टर करेगा लॉन्च

मिथुन जहां फिल्म भूतियापा से बॉलीवुड में कमबैक करने जा रहे हैं वही उनके सबसे छोटे बेटे नमाशी चक्रवर्ती भी राजकुमार संतोषी के साथ अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत करने जा रहे हैं

Advertisement
नमाशी चक्रवर्ती नमाशी चक्रवर्ती

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 10:39 PM IST

बॉलीवुड एक्टर मिथुन चक्रवर्ती पिछले काफी समय से फिल्मी दुनिया से बाहर हैं. वे कुछ समय पहले अक्षय कुमार की फिल्म ओह माई गॉड में नज़र आए थे. हालांकि वे जल्द ही बॉलीवुड में कमबैक करने जा रहे हैं. मिथुन जहां फिल्म भूतियापा से बॉलीवुड में कमबैक करने जा रहे हैं वही उनके सबसे छोटे बेटे नमाशी चक्रवर्ती भी राजकुमार संतोषी के साथ अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत करने जा रहे हैं. नमाशी के साथ ही साथ प्रोड्यूसर साजिश कुरैशी की बेटी अमरीन भी इस फिल्म के साथ अपने फिल्मी करियर की शुरूआत करेंगी. माना जा रहा है कि ये फिल्म भी राजकुमार हिरानी की पिछली कुछ फिल्मों की तरह ही रोमांटिक कॉमेडी फिल्म हो सकती है. इस फिल्म का नाम बैड बॉय होगा.

Advertisement

गौरतलब है कि राजकुमार संतोषी की फिल्म अजब प्रेम की गजब कहानी में रणबीर कपूर और कटरीना कैफ ने काम किया था और इसके बाद उन्होंने शाहिद कपूर के साथ फिल्म फटा पोस्टर निकला हीरो फिल्म में काम किया था.

जहां अजब प्रेम की गजब कहानी ने बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन बिजनेस किया था वही फटा पोस्टर निकला हीरो ने औसत काराबोर किया था. मिथुन के बड़े बेटे महाक्षय चक्रवर्ती ने भी बॉलीवुड में अपनी किस्मत आजमाने की कोशिश की थी और उन्होंने साल 2008 में फिल्म जिम्मी से अपने करियर की शुरूआत की थी. हालांकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह असफल साबित हुई थी. अब 11 साल बाद मिथुन का छोटा बेटा अपने फिल्मी करियर की शुरूआत करने जा रहा है. माना जा रहा है कि ये फिल्म इस साल दीवाली के आसपास रिलीज़ हो सकती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement