रणवीर के साथ फिल्म करना चाहती हैं प्रियदर्शनी चटर्जी

20 वर्षीय प्रियदर्शनी चटर्जी असम की रहने वाली हैं. वह पहली बार बिहार आई थीं.

Advertisement
प्रियदर्शनी चटर्जी प्रियदर्शनी चटर्जी

अभि‍षेक आनंद / सुजीत झा

  • पटना,
  • 19 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 4:12 PM IST

मिस इंडिया प्रियदर्शनी चटर्जी को अभी बालीवुड में काम करने का ऑफर नहीं मिला है, लेकिन उनके फेवरेट हीरो रणवीर कपूर हैं. मिस इंडिया 2016 ने बताया कि वह रणवीर कपूर के साथ फिल्म करना चाहती हैं. एक फैशन मॉल का उद्धाटन करने चटर्जी पटना पहुंची थी.

अपनी पसंद के बारे में बात करते हुए प्रियदर्शनी ने कहा कि उन्हें वेस्टर्न और भारतीय दोनों कपड़ें पसंद हैं. उनका कहना है कि दोनों में वो फिट बैठती है. लेकिन उन्हें साड़ी ज्यादा पसंद है. मिस इंडिया के मुताबिक महिलाओं पर साड़ी सबसे अच्छी दिखती हैं.

Advertisement

20 वर्षीय प्रियदर्शनी चटर्जी असम की रहने वाली हैं. वह पहली बार बिहार आई थीं. चटर्जी ने कहा कि वह बिहार के बारे में काफी कुछ सुनी थी, लेकिन यहां आकर उन्हें काफी अच्छा लगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement