#MeToo: वरुण पर लगे शोषण के आरोप, अनुराग कश्यप हो गए ट्रोल

बनारस हिन्दू यून‍िवर्सिटी में प्ले के दौरान बदतमीजी करने का आरोप. वरुण ने दी टि्वटर पर सफाई.

Advertisement
अनुराग कश्यप अनुराग कश्यप

महेन्द्र गुप्ता

  • नई दिल्ली,
  • 09 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 10:33 PM IST

सैक्सुअल हरासमेंट और कास्ट‍िंग काउच के ख‍िलाफ चलने वाले मूवमेंट Metoo की आंच गीतकार और कॉमेड‍ियन वरुण ग्रोवर तक पहुंच गई है. उन पर कॉलेज के दिनों में उनकी जूनियर रही एक युवती ने आरोप लगाए हैं. इसके बाद अनुराग कश्यप वरुण के बचाव में आ गए.

अनुराग ने टि्वटर पर लिखा- इस लड़के को मैं बहुत करीब से जानता हूं. इतने लंबे समय से कि मैं इस पर लगे सभी आरोपों से इंकार करता हूं. दावों की सही जांच हो. उस आंदोलन को इस तरह कमजोर न पड़ने दें, जिसकी लंबे समय से राह देखी जा रही थी. इसके बाद अनुराग कश्यप को ट्रोल किया जाने लगा.

Advertisement

एक यूजर ने लिखा कि जब कोई इस तरह से बचाव करने लगे तो समझ लीज‍िए कि बम फूटने वाला है. एक अन्य ने ल‍िखा मोदी को पाठ पढ़ाने वालों पर जब आई तो घीग्घी बंध गई. एक यूजर ने व‍िज्ञापन की एक स्ट‍ि‍ल फोटो लेकर उसके नीचे एड की ही लाइन को ल‍िखा है, ऐसा लगता है कि कुछ कराया नहीं, लेकिन कराया है. एक अन्य ने ल‍िखा कि यदि तुम इसे जानते हो तो विकास (बहल) को भी जानते होंगे.

बता दें कि युवती का आरोप है कि जब वरुण बनारस हिन्दू यून‍िवर्सिटी में थे,  तब एक प्ले के दौरान उन्होंने उसका शोषण किया और बदतमीजी की. युवती ने बताया कि वरुण उनके सीनियर थे. वह उनसे ड्रामा डिपार्टमेंट में मिले थे. वरुण ने युवती को अपने प्ले में शामिल किया था. युवती के अनुसार, तभी वरुण ने उनके साथ शोषण किया.

Advertisement
दूसरी ओर वरुण ग्रोवर ने अपनी सफाई टि्वटर पर दी है. उन्होंने एक लंबा पोस्ट लिखा है. वरुण का कहना है, '' मैं पूरी तरह से इन सभी आरोपों से इनकार करता हूं. स्क्रीनशॉट में पूछे गए सारे सवाल झूठे और अपमानजनक हैं. मैं इस मामले पर बहुत जल्द अपना विस्तृत पक्ष रखूंगा.''

वरुण ग्रोवर सैक्रेड गेम्स (वेब सीरीज) और मसान फिल्म ल‍िख चुके हैं. वे गीतकार और स्टैंडअप कॉमेड‍ियन भी हैं. नाना पाटेकर और तनुश्री मामले के बाद निर्देशक विकास बहल भी मीटू के घेरे में आ गए हैं. उन पर 2015 में "बॉम्बे वेलवेट" के प्रमोशनल टूर के दौरान क्रू में शामिल "फैंटम फिल्म्स" की एक महिला ने विकास बहल पर छेड़छाड़ का गंभीर आरोप लगाया.

विकास ने साल 2011 में अनुराग कश्यप, विक्रमादित्य मोटवानी और मधु मंटेना के साथ मिल कर फैंटम फिल्म्स का निर्माण किया था. इस प्रोडक्शन हाउस के तहत कई सारी सुपरहिट फिल्में बनीं. अब ये प्रोडक्शन अस्त‍ित्व में नहीं रह गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement