सैक्सुअल हरासमेंट और कास्टिंग काउच के खिलाफ चलने वाले मूवमेंट Metoo की आंच गीतकार और कॉमेडियन वरुण ग्रोवर तक पहुंच गई है. उन पर कॉलेज के दिनों में उनकी जूनियर रही एक युवती ने आरोप लगाए हैं. इसके बाद अनुराग कश्यप वरुण के बचाव में आ गए.
अनुराग ने टि्वटर पर लिखा- इस लड़के को मैं बहुत करीब से जानता हूं. इतने लंबे समय से कि मैं इस पर लगे सभी आरोपों से इंकार करता हूं. दावों की सही जांच हो. उस आंदोलन को इस तरह कमजोर न पड़ने दें, जिसकी लंबे समय से राह देखी जा रही थी. इसके बाद अनुराग कश्यप को ट्रोल किया जाने लगा.
एक यूजर ने लिखा कि जब कोई इस तरह से बचाव करने लगे तो समझ लीजिए कि बम फूटने वाला है. एक अन्य ने लिखा मोदी को पाठ पढ़ाने वालों पर जब आई तो घीग्घी बंध गई. एक यूजर ने विज्ञापन की एक स्टिल फोटो लेकर उसके नीचे एड की ही लाइन को लिखा है, ऐसा लगता है कि कुछ कराया नहीं, लेकिन कराया है. एक अन्य ने लिखा कि यदि तुम इसे जानते हो तो विकास (बहल) को भी जानते होंगे.
बता दें कि युवती का आरोप है कि जब वरुण बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी में थे, तब एक प्ले के दौरान उन्होंने उसका शोषण किया और बदतमीजी की. युवती ने बताया कि वरुण उनके सीनियर थे. वह उनसे ड्रामा डिपार्टमेंट में मिले थे. वरुण ने युवती को अपने प्ले में शामिल किया था. युवती के अनुसार, तभी वरुण ने उनके साथ शोषण किया.
वरुण ग्रोवर सैक्रेड गेम्स (वेब सीरीज) और मसान फिल्म लिख चुके हैं. वे गीतकार और स्टैंडअप कॉमेडियन भी हैं. नाना पाटेकर और तनुश्री मामले के बाद निर्देशक विकास बहल भी मीटू के घेरे में आ गए हैं. उन पर 2015 में "बॉम्बे वेलवेट" के प्रमोशनल टूर के दौरान क्रू में शामिल "फैंटम फिल्म्स" की एक महिला ने विकास बहल पर छेड़छाड़ का गंभीर आरोप लगाया.
विकास ने साल 2011 में अनुराग कश्यप, विक्रमादित्य मोटवानी और मधु मंटेना के साथ मिल कर फैंटम फिल्म्स का निर्माण किया था. इस प्रोडक्शन हाउस के तहत कई सारी सुपरहिट फिल्में बनीं. अब ये प्रोडक्शन अस्तित्व में नहीं रह गया.
महेन्द्र गुप्ता