शानदार ओपनिंग के साथ शुरू हुआ मरजावां के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में सातवें दिन गिरावट नजर आई है. रिवेंज ड्रामा मरजावां ने सातवें दिन सबसे कम कमाई की है. इसका असर फिल्म के टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर भी साफ नजर आ रहा है.
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने मरजावां का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन शेयर किया है. फिल्म ने सातवें दिन गुरुवार को 2.53 करोड़ का कलेक्शन किया है. इसे मिलाकर फिल्म का टोटल बिजनेस 37.87 करोड़ पहुंच गया है. सातवें दिन का कलेक्शन फिल्म का अब तक का सबसे कम कलेक्शन है. वहीं सबसे अधिक कलेक्शन के मामले में फिल्म ने तीसरे दिन रविवार को 10.18 करोड़ का कारोबार किया था.
फिल्म के पिछले दिनों के कलेक्शंस को देखें तो पहले दिन शुक्रवार को 7.03 करोड़, शनिवार को 7.21 करोड़, रविवार को 10.18 करोड़, सोमवार को 4.15 करोड़, मंगलवार को 3.61 करोड़, बुधवार को 3.16 करोड़ और अब सातवें दिन गुरुवार को 2.53 करोड़ का कारोबार किया है. फिल्म को 2922 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है.
मिलाप जवेरी के निर्देशन में बनीं मरजावां में सिद्धार्थ मल्होत्रा, तारा सुतारिया और रितेश देशमुख लीड रोल में हैं. इसमें रितेश ने बौने विलेन का किरदार निभाया है. फिल्म में एक्ट्रेस रकुल प्रीत ने भी अच्छा काम किया है.
इन शहरों में ऑडियंस का मिला पॉजीटिव रिस्पॉन्स-
एक्शन, रोमांस और रिवेंज से भरी इस फिल्म को महाराष्ट्र, गुजरात, सीबी बेरार, निजाम, उत्तर प्रदेश और बिहार में पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है. हालांकि, मल्टीप्लेक्स और मेट्रोज में फिल्म कुछ खास कमाल नहीं कर पाई. फिल्म की टक्कर आयुष्मान खुराना की बाला से है. इसके अलावा नवाजुद्दीन सिद्दीकी की मोतीचूर चकनाचूर भी थिएटर्स पर लगी हुई है.
aajtak.in