एक्टर मनोज बाजपेयी आजकल काफी खुश हैं. हाल ही में उन्हें पद्मश्री के अवॉर्ड से नवाजा गया था. अब खबर है कि मनोज के छोटे भाई सुजीत कुमार बाजपेयी को मिनिस्ट्री ऑफ एनवॉयरमेंट, फॉरेस्ट और क्लाइमैट चेंज का जॉइंट सेक्रेटरी बनाया गया है. मनोज ने इस सिलसिले में बात करते हुए कहा, हम बेहद खुश हैं और सुजीत पर गर्व महसूस कर रहे हैं. हमें पहले से पता था कि सुजीत बहुत मेहनती और ईमानदार शख्स है. वो अपनी ड्यूटी के प्रति बेहद वफादार है और यही कारण है कि उसकी उन्नति देखकर मुझे जरा भी हैरानी नहीं हो रही है. हम छह भाई हैं और हम सभी अपने छोटे भाई की सफलता से बेहद खुश हैं.
मनोज भले ही अपने भाई की सफलता से बेहद खुश हों लेकिन यूपीएससी के इस फैसले पर कई लोग काफी हैरान हैं क्योंकि एनएचपीसी में सीनियर मैनेजर के तौर पर सुजीत इस महत्वपूर्ण पोस्ट के लिए काफी जूनियर हैं. कुछ सीनियर ऑफिसर्स के अनुसार, डोमेन एक्सपर्ट्स को जॉइन्ट सेक्रेटरी चुनना ठीक है साथ ही पीएसयू में जूनियर ऑफिसर की जॉइन्ट सेक्रेटरी के तौर पर पोस्टिंग पर हैरानी भी जताई. एक सेक्रेटरी लेवल अफसर ने कहा कि सुजीत के बायोडाटा के अनुसार उन्होंने एनएचपीसी को 2001 में जॉइन किया था. ये देखना होगा कि क्या सभी ग्रुप ए लेवल ऑफिसर्स जिन्होंने उसी साल यूपीएससी एक्जाम दिया था, क्या वे जॉइंट सेक्रेटरी बन चुके हैं ? अगर ऐसा नहीं है तो मामले को देखने की जरुरत है.'
aajtak.in