बॉलीवुड मूवी मलंग बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है. फिल्म को दर्शकों द्वारा पसंद किया जा रहा है. इसका सबसे बढ़िया प्रमाण ये है कि फिल्म ने वीकेंड के बाद वीकडेज में भी अपनी शानदार कमाई बरकरार रखी है. फिल्म में आदित्य रॉय कपूर और दिशा पाटनी लीड रोल में हैं. फिल्म के चौथे दिन की कमाई के आंकड़े सामने आ गए हैं.
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म की कमाई के ताजा आंकड़े साझा किए हैं. तरण के ट्वीट के मुताबिक, फिल्म रिलीज के चौथे दिन सम्मानजनक कमाई कर पाने में कामयाब रही है. तरण के ट्वीट के मुताबिक फिल्म ने चौथे दिन यानी सोमवार को 4.04 करोड़ की कमाई की है. बता दें कि इससे पहले फिल्म ने ओपनिंग डे यानी शुक्रवार को 6.71 करोड़ की कमाई की थी. इसके बाद वीकेंड में यानी शनिवार और रविवार को फिल्म ने 8.89 करोड़ और 9.76 करोड़ कमाए. मलंग का अब तक का कुल कलेक्शन 29.40 करोड़ का हो चुका है.
खुद को मीठा खाने से कैसे रोकती हैं सुपरफिट दिशा पाटनी, बताई स्पेशल ट्रिक
Malang Movie Review Live: आदित्य-दिशा की फिल्म से दर्शक इंप्रेस, अनिल-कुणाल को बताया शो स्टीलर्स
दिशा पाटनी और आदित्य रॉय कपूर स्टारर मलंग को क्रिटिक्स का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. फैंस भी फिल्म को पसंद कर रहे हैं. मलंग की रिलीज के साथ ही कश्मीरी पंडितों पर बनी फिल्म शिकारा भी रिलीज हुई थी. मगर सिनेमाघरों में रिलीज बाकी फिल्मों की कमाई का ज्यादा असर मलंग पर पड़ा नहीं. अगर फिल्म इसी तरह कमाई जारी रखेगी तो यकीनन आने वाले कुछ दिनों में आंकड़े और प्रभावित कर सकते हैं.
लव आज कल से होगी टक्कर
इसके अलावा 14 फरवरी को इम्तियाज अली की फिल्म लव आज कल रिलीज हो रही है. फिल्म को लेकर पहले से ही बज़ बना हुआ है. कार्तिक आर्यन और सारा अली खान की जोड़ी को ऑन स्क्रीन देखने के लिए दर्शक बेकरार हैं. ये फिल्म अगर बॉक्स ऑफिस पर चलती है तो फिर मलंग की कमाई के लिए खतरा साबित हो सकती है.
aajtak.in