कोरोना वायरस महामारी थमने का नाम नहीं ले रही है और देश में लगातार इस बीमारी के मामले बढ़ रहे हैं. भारत कोरोना वायरस के टोटल केसों के मामले में टॉप तीन देशों में शुमार हो चुका है और पिछले कुछ दिनों में हर दिन 20 हजार से अधिक कोरोना पॉजिटिव मामले देश में सामने आ रहे हैं. हालांकि खास बात ये है कि काफी संख्या में लोग इस बीमारी से ठीक भी हो रहे हैं.
नेशनल लॉकडाउन के बाद देश में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और कुछ शोज और फिल्म के मेकर्स पूरी एहतियात बरतते हुए शूटिंग की कोशिश कर रहे हैं लेकिन सरकार के साथ ही साथ देशवासियों के लिए चुनौतियां भी बढ़ी है. इस बीच एक और परेशान करने वाली खबर आई है जिसे एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा ने शेयर किया है.
मलाइका अरोड़ा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में एक नई रिपोर्ट शेयर की जिसमें लिखा था कि कोरोना वायरस हवा के द्वारा भी फैल सकता है और ये वायरस हवा में 8 घंटों तक रहता है. ऐसे में सब लोगों को हर जगह मास्क पहनने की जरूरत है. मलाइका ने इस तस्वीर के साथ ही लिखा. आखिर ये बुरा सपना कब खत्म होगा?
मलाइका ने इम्युनिटी बढ़ाने के लिए शेयर किया था मैजिक ड्रिंक
गौरतलब है कि इससे पहले मलाइका की बिल्डिंग को भी सील कर दिया गया था क्योंकि उनकी बिल्डिंग में कोरोना पॉजिटिव केस मिला था. मलाइका अपने बेटे अरहान के साथ रह रही हैं. उन्होंने एक पोस्ट के सहारे ये भी बताया कि वे अपने पेरेंट्स और बहन को काफी मिस कर रही हैं. इसके अलावा वे इंस्टाग्राम पर अपना डेली शेड्यूल भी फैंस के साथ शेयर कर चुकी हैं. मलाइका ने कुछ समय पहले एक स्पेशल मैजिक ड्रिंक शेयर किया था जो इम्युनिटी बढ़ाने में बेहद कारगर भी है.
aajtak.in