Coronavirus Song: मैथिली ठाकुर का कोरोना वायरस सॉन्ग वायरल, देखें वीडियो

Coronavirus Song: सोशल मीडिया सेंसेशन रह चुकीं से स्टार सिंगर मैथिली ठाकुर का कोरोना वायरस सॉन्ग सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर किया जा रहा है.

Advertisement
Maithili Thakur coronavirus songs Maithili Thakur coronavirus songs

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 8:06 AM IST

दुनिया भर के 4 लाख से ज्यादा लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं. लोग इससे बचने के लिए तरह-तरह के उपाय का इस्तेमाल कर रहे हैं. इस बीच सोशल मीडिया सेंसेशन रह चुकीं से स्टार सिंगर मैथिली ठाकुर ने भी कोरोना वायरस पर गाना गाया है.

उन्होंने बॉलीवुड फिल्म 'कुर्बानी' के गाना 'लैला ओ लैला....' की तर्ज पर कोरोना कोराना... गाना गाया है. इस गाने में हमेशा की तरह उनके दो साथी यानी उनके दोनों छोटे भाई अयाची और ऋषभ ठाकुर ने उनका बखूबी साथ दिया है.

Advertisement

मैथिली ने इस गाने का वीडियो अपने फेसबुक पेज पर शेयर किया है. मैथिली ठाकुर से पहले सुप्रसिद्ध लोक गायिका मालिनी अवस्थी ने भी कोरोना वायरस पर एक गाना गाया था, जिसकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी तारीफ की थी.

पीएम मोदी लिखा, जनता कर्फ्यू को लेकर हर कोई अपनी तरफ से योगदान देने में जुटा है. लोक गायिका मालिनी अवस्थी जी अपने अंदाज में लोगों को प्रेरित कर रही हैं.

मालिनी के इस गीत के बोल इस प्रकार हैं- हवाओं पे बैठा पहरा, असर देखो कितना है गहरा. पूछे है हर कोई देखो, खतरा बड़ा है पहचानो. डरना नहीं मुस्कुराना है, मिल कर अब इसे हराना है. आखिर क्या है तू निगौड़ा, अरे आया है क्यों तू कोरोना. दिखता है देखो जिधर, घर हो या दफ्तर. बातों में आने लगा अब तो, खुल कर डराने लगा अब तो. घबराने लगे हैं लोग, आया अंजाना सा रोग, डरना नहीं मुस्कुराना है, मिल कर इसको हराना है.

Advertisement

यही नहीं, कोरोना वायरस को लेकर हिंदी, भोजपुरी, पंजाबी समेत कई भाषाओं में गाने आ चुके हैं. इन गानों में सिंगर्स जागरुकता फैलाते दिख रहे हैं. बता दें कि कोरोना से 18,900 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. अकेले इटली में मौत का आंकड़ा 7 हजार के करीब है. वहीं दुनिया भर में सवा 4 लाख लोग इससे प्रभावित हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement