माही विज ने जय भानुशाली के लिए छोड़ा ब्रेक अप नोट, एक्टर ने दिया ऐसा रिएक्शन

लगता है कि माही विज जय से नाराज हो गई हैं. उन्होंने जय के लिए एक ब्रेक अप नोट तक छोड़ दिया है. जी हां, माही ने जय के लिए ब्रेक अप नोट लिखा है.अब कोई पत्नी ब्रेक अप नोट छोड़कर जाए तो पति को तो दुखी होना चाहिए, लेकिन जय कुछ और ही रिएक्शन दे रहे हैं.

Advertisement
माही विज और जय भानुशाली माही विज और जय भानुशाली

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 मई 2020,
  • अपडेटेड 4:40 PM IST

लॉकडाउन के बीच हर कलाकार टिक टॉक पर खासा एक्टिव हो गया है. फनी वीडियो से लेकर डांस तक, फैंस टिक टॉक पर अपने पसंदीदा कलाकार को सबकुछ करते हुए देख सकते हैं. इस बीच सबसे ज्यादा फनी टिक टॉक वीडियो बनाने का श्रेय जाता है माही विज और जय भानुशाली को जो लगातार टिक टॉक के जरिए फैंस को एंटरटेन कर रहे हैं.

Advertisement

माही का जय को ब्रेक अप नोट

लेकिन अब लगता है कि माही विज जय से नाराज हो गई हैं. उन्होंने जय के लिए एक ब्रेक अप नोट तक छोड़ दिया है. जी हां, माही ने जय के लिए ब्रेक अप नोट लिखा है. उन्होंने वो नोट दरवाजे पर चिपका दिया है. अब कोई पत्नी ब्रेक अप नोट छोड़कर जाए तो पति को तो दुखी होना चाहिए, लेकिन जय कुछ और ही रिएक्शन दे रहे हैं. दरअसल वायरल वीडियो में माही ने चिट पर लिखा है- माफी चाहूंगी, लेकिन ये काम नहीं कर रहा. अब उन्होंने ये नोट दरवाजे पर चिपका दिया है. लेकिन जय जब ये नोट देखते हैं उन्हें लगता है कि माही शायद दरवाजे की बात कर रही हैं. वो दरवाजे को चेक करते हैं और वहां से चले जाते हैं.

Advertisement

जय ने दिया ऐसा रिएक्शन

इस वीडियो को शेयर करते हुए जय लिखते हैं- पिछली रात मेरे घर में एक दिल तोड़ने वाली घटना हुई. काफी भावुक कर देने वाली घटना थी. अब इस वीडियो को देख हर कोई हंसने को मजबूर है. इस गंभीर सी दिखने वाली वीडियो में जय ने मस्ती का तड़का लगा दिया है जिसके चलते फैंस काफी हंस रहे हैं. सोशल मीडिया पर ये वीडियो जबरदस्त अंदाज में वायरल हो रहा है.

वैसे बता दें कि माही और जय अपनी बेटी तारा संग भी कई वीडियो शेयर करते रहते हैं. हर वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रेंड करती है और तारा की क्यूट अदाएं हर किसी का दिल जीतती हैं.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement