अमेजन प्राइम की वेब सीरीज मेड इन हैवेन इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रही है. मेड इन हैवेन दर्शकों के बीच खासी लोकप्रिय हो चुकी है. यूजर्स न सिर्फ इसे खुद देख रहे हैं बल्कि बाकी लोगों को इसे रिकमेंड भी कर रहे हैं. जोया अख्तर के निर्देशन में बनी मेड इन हैवेन में शोभिता धुलिपला और अर्जुन माथुर लीड रोल में हैं. तो चलिए जानते हैं कि आखिर इस वेब सीरीज में ऐसा क्या खास है कि इसे देखना चाहिए.
रिश्तों की कहानी-
यूं तो मेड इन हैवेन किसी एक सिंगल लाइन पर नहीं चलती है लेकिन ये कहना सही होगा कि Made In Heaven रिश्तों की कहानी है. यह एक ऐसी वेब सीरीज है जिसमें कई कहानियां आपस में गुथी हुई हैं. Made In Heaven एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी का नाम है जो कि शादियां ऑर्गनाइज कराती है और इसकी पूरी जिम्मेदारी संभालने की फीस लेती है. सीरीज जहां मेड इन हैवेन की टीम के हर सदस्य की अलग कहानी बयां करती है बल्कि वो जिन शादियों को कराते हैं, उनकी भी एक अलग कहानी सुनाती है.
हटकर है स्क्रिप्ट-
मेड इन हैवेन एक बिलकुल अलग तरह की स्क्रिप्ट है. नेटफ्लिक्स, हॉटस्टार और वूट पर अब तक इस तरह की वेबसीरीज नहीं आई है. जहां ज्यादातर सर्विस प्रोवाइडर अभी क्राइम, थ्रिलर और सेक्स बेस्ड वेब सीरीज पर काम कर रहे हैं वहीं अमेजन की यह वेब सीरीज रिश्तों में छल, कपट और जलन की एक अलग ही दास्तां सुनाती है. स्क्रिप्ट का एक लाइन में लब्बोलुबाव समझें तो यह कहा जा सकता है कि यह किसी को उसके कर्मों का फल मिलता है.
LGBT कम्यूनिटी-
वेब सीरीज का एक लीड किरदार जिसका नाम जिसका नाम करण (अर्जुन माथुर) है, दरअसल गे है. वेब सीरीज उस वक्त की कहानी बयां करती है जब धारा 377 में बदलाव नहीं किए गए थे और समलैंगिक रिश्ते बनाना अपराध हुआ करता था. सीरीज बताती है कि किस तरह उस वक्त LGBT कम्यूनिटी के लोगों को तिरस्कार और तकलीफ से गुजरना पड़ता था.
जोया अख्तर का निर्देशन-
गली बॉय, लस्ट स्टोरीज, दिल धड़कने दो, तलाश और बॉम्बे टॉकीज जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुकीं जोया ने इस वेब सीरीज का निर्देशन किया है. सीरीज के हर एक एपिसोड में जोया का काम नजर आता है. जिस तरह से उन्होंने हर एक बारीकी पर ध्यान दिया है और किरदारों की कहानी को बयां किया है वह अपने आप में काबिल-ए-तारीफ है.
शोभिता-अर्जुन का अभिनय
शोभिता धुलिपला और अर्जुन माथुर लीड वेब सीरीज में लीड रोल में हैं. अर्जुन साल 2019 की शुरुआत में रिलीज हुई अनुपम खेर की फिल्म "दि एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर" में राहुल गांधी का किरदार निभाकर चर्चा में आए थे. अब मेड इन हैवेन में उनके किरदार की जमकर चर्चा हो रही है. गे कैरेक्टर के मुश्किल रोल में अर्जुन ने कई इंटीमेट सीन दिए हैं. वहीं शोभिता ने इससे पहले कई फिल्मों में काम किया है.
नाम बड़े पर दर्शन छोटे-
फिल्म में कुल मिलाकर यह दिखाने की भी कोशिश की गई है कि बड़े राजघराने और परिवार कॉमन मैन को जैसे नजर आते हैं, वास्तव में वे वैसे हैं नहीं. पर्दे के पीछे ऐसी तमाम चीजें होती हैं जो कि नजर नहीं आतीं और जिन्हें बड़ी सफाई के साथ बदल दिया जाता है. वेब सीरीज को मिल रहा रिस्पॉन्स काफी अच्छा है और माना जा सकता है कि यह वेब सीरीज हिट रही है.
aajtak.in