शुक्रवार को वेब सीरीज फोर मोर शॉट्स प्लीज की एक्ट्रेस मानवी गागरू ने एक फैशन लेबल को अपनी फैट शेमिंग के लिए खरी-खरी सुनाई थी. ये मामला असल में उस वक्त शुरू हुआ जब मानवी ने एक फैशन लेबल को अपनी फोटो विज्ञापन के तौर पर पोस्ट करते देखा. इस फोटो में उन्होंने धोती-कुर्ता पहना हुआ था, जिसकी टैगलाइन थी 'इन स्टाइल्स से अपने मोटापे को ऐसा छुपाएं'. मानवी ने इस बारे में ट्विटर पर पोस्ट लिखा है.
फैशन लेबल ने मांगी माफी
मानवी गागरू ने इस विज्ञापन का स्क्रीनशॉट लिया और ट्विटर पर पोस्ट करते हुए फैशन लेबल को बुरी तरह फटकार लगाई थी. अब उस फैशन लेबल ने माफी मांगी है. लेबल ने लिखा, 'हम इस बात के लिए शर्मिंदा हैं कि हमारे ब्रांड ने सेलेब्रिटी ही नहीं बल्कि बॉडी शेमिंग और बॉडी पॉजिटिविटी पर भी गलत मेसेज दिया. हम हर तरह से किसी भी प्रकार की शेमिंग के खिलाफ हैं चाहे वो सोशल मीडिया पर हो या उससे बाहर.'
लेबल ने आगे लिखा, 'हमारा उद्देश्य हमेशा अपने कस्टमर की सुंदरता को उभारना होता है और उनके चेहरे पर स्माइल लाना होता है. ये हमारे लेबल से हुई एक गलती थी, जिसके लिए हम माफी चाहते हैं. उस विज्ञापन को भी हटा दिया गया है.'
एक महीने पहले इरफान ने दुनिया को कहा अलविदा, पत्नी सुतपा ने कहा- फिर मिलेंगे
मानवी गागरू ने लगाई थी फटकार
इस माफी को स्वीकार करते हुए मानवी गागरू ने लिखा, 'उस ब्रांड ने मांफी मांग ली है और वादा किया है कि विज्ञापन को हटा लिया गया है. मुझे ये भी पता चला है कि वो टैगलाइन गलती से लिखी गई थी. मैं उम्मीद कर रही हूं कि ऐसा अगली बार नहीं होगा. ये मामला अभी यहीं खत्म हो चुका है.'बता दें कि अपनी फैट शेमिंग का फोटो पोस्ट करते हुए मानवी गागरू ने लिखा था, 'मैंने ये ड्रेस अपने मोटापे को छुपाने के लिए नहीं पहनी. इस ब्रांड के पास ना ही मेरी फोटो इस्तेमाल करने की इजाजत है और ना ही किसी को फैट शेम करने की. मैं इनकी खराब टैगलाइन के खिलाफ हूं.'
ऋषि कपूर के निधन को हुआ एक महीना, बेटी-दामाद ने शेयर की फोटोज
बता दें कि मानवी गागरू वेब शोज का जाना माना नाम हैं. उन्हें अमेजन प्राइम वीडियोज की पॉपुलर वेब सीरीज फोर मोर शॉट्स प्लीज के लिए जाना जाता है. इसके अलावा मानवी गागरू ने आयुष्मान खुराना की फिल्म शुभ मंगल ज्यादा सावधान में भी काम किया था.
aajtak.in