बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता संजय दत्त ने हर बार की तरह इस बार भी अपने परिवार के साथ गणेशोत्सव मनाया. शाहरान के बप्पा को घर लाने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं. मान्यता दत्त ने भी इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की जिसमें वह पारंपरिक अंदाज में गणपति की मूर्ति के सामने खड़ी नजर आ रही हैं.
मैजेंटा-ब्लू-ग्रीन साड़ी में मान्यता काफी खूबसूरत लग रही हैं. उनकी इस तस्वीर पर संजय दत्त की बड़ी बेटी त्रिशाला दत्त ने कमेंट किया है. त्रिशाला को मान्यता की ये तस्वीर इतनी अच्छी लगी कि उन्होंने इस पर कई दिल वाले इमोजी बनाए हैं.
मालूम हो कि मान्यता, त्रिशाला की सौतेली मां हैं. त्रिशाला भारत से बाहर रहती हैं और उनके संजय और मान्यता के साथ रिश्ते को लेकर वह अक्सर सुर्खियों में रहती हैं. तस्वीर पर मनीषा कोइराला ने भी कमेंट किया है. उन्होंने लिखा, "गॉर्जियस".
मान्यता ने तस्वीर शेयर कर लिखा, "श्री गणेश का आशीर्वाद आप पर और आपके परिवार पर बना रहे. आप सभी की जिंदगी प्यार, शांति और खुशी से भरी रहे."
बता दें कि त्रिशाला संजय दत्त की पहली पत्नी ऋचा शर्मा की बेटी हैं. संजय और त्रिशाला एक-दूसरे से जितना भी दूर रहते हों, लेकिन दोनों सोशल मीडिया व फोन कॉल्स के जरिए एक-दूसरे से जुड़े रहते हैं.
त्रिशाला पिछले दिनों उनके ब्वॉयफ्रेंड के निधन के चलते काफी दुखी थीं. उन्होंने कई दिन तक ब्वॉयफ्रेंड के साथ अपनी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की थीं. तस्वीरों में त्रिशाला अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ नजर आ रही थीं.
aajtak.in