शादी के 11 साल बाद भी बरकरार है संजय दत्त-मान्यता दत्त का प्यार, शेयर की रोमांटिक तस्वीर

संजय दत्त, बॉलीवुड के वो सितारे हैं जिनका जीवन हमेशा से सुर्खियों में रहा है. संजय की जिंदगी विवादों से भरी रही है. लेकिन एक इंसान जो लम्बे समय से उनके साथ है, वो है उनकी पत्नी मान्यता दत्त.

Advertisement
संजय दत्त और उनकी पत्नी मान्यता संजय दत्त और उनकी पत्नी मान्यता

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 10:29 PM IST

संजय दत्त, बॉलीवुड के वो सितारे हैं जिनका जीवन हमेशा से सुर्खियों में रहा है. संजय की जिंदगी विवादों से भरी रही है. लेकिन एक इंसान जो लम्बे समय से उनके साथ है, वो है उनकी पत्नी मान्यता दत्त. संजय और मान्यता को अक्सर साथ में देखा जाता रहा है. मान्यता हमेशा इंस्टाग्राम पर अपनी और संजय की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. अब मान्यता ने एक और नई तस्वीर शेयर की है, जिसमें इस जोड़ी के बीच का प्यार साफ देखा जा सकता है.

Advertisement

इस तस्वीर में संजय और मान्यता साथ बैठे हैं. मान्यता ने संजय के कंधे पर सिर रखा हुआ है और संजय ने उनके पैर पर अपना हाथ रखा हुआ है. तस्वीर को देखकर लगता है कि दोनों सिनेमा हॉल में बैठे हैं. तस्वीर के कैप्शन में मान्यता ने लिखा, 'किसी ऐसे इंसान से प्यार करो जो आपके पागलपन को एन्जॉय करे... ना कि किसी ऐसे से जो आपको नार्मल बनने के लिए फोर्स करे.'

संजय के को-स्टार्स मनीषा कोइराला और अली फजल ने उनकी इस तस्वीर पर कमेंट करके इस जोड़ी की तारीफ भी की. मनीषा ने लिखा, 'बहुत प्यारा.' तो वहीं अली ने लिखा, 'भगवान आप दोनों की जोड़ी को सलामत रखे. और आपके पागलपन को ऐसे ही कायम रखे.' बता दें कि अली और मनीषा, संजय दत्त संग फिल्म प्रस्थानम में काम कर रहे हैं.

Advertisement

बता दें कि संजय दत्त ने मान्यता से साल 2008 में शादी की थी. इन दोनों की शादी गोवा में हुई थी. मान्यता, संजय की तीसरी पत्नी हैं. इन दोनों के दो बच्चे इकरा और शाहरान हैं. दोनों की शादी को 11 साल हो गए हैं और आज भी दोनों के बीच का प्यार साफ देखा सकता है.

याद दिला दें कि संजय दत्त ने साल 1987 में ऋचा शर्मा से शादी की थी. दोनों की एक बेटी त्रिशाला भी हैं. ऋचा की 1996 में ब्रेन ट्यूमर से मौत हो गई थी. बाद में संजय ने रिया पिल्लई से 1998 में शादी की थी. इन दोनों की शादी 7 साल चली और साल 2005 में दोनों अलग हो गए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement