टीवी सीरीज रॉबिन हुड फेम एक्टर कैथ एलेन की बेटी और टेलीविजन प्रेजेंटर लिली एलेन ने अपनी निजी जीवन से जुड़ा एक बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि अपने हिट एल्बम सीजेस की शूटिंग के दौरान वो एक महिला के साथ सोई थीं.
लिली ने एक फोटो शेयर करते हुए लिखा है- "मेरी किताब ‘My Thoughts Exactly’ में मैंने अपने डार्क डेज का जिक्र किया है. ये बात सीजेस एल्बम के दौरान की है. मैं टूर पर थी. मैं अकेली और खोई हुई थी. मैं किसी चीज की तलाश में थी. मैं इस पर गर्व महसूस तो नहीं कर रही पर शर्मिंदा भी नहीं हूं. किसी ने इस बात को लीक कर दिया है और अब ये सभी के बीच फैल जाएगा."
लिली ने फोटो के साथ एक नोट भी जारी किया है जिसमें उन्होंने कॉन्ट्रैक्ट का उल्लंघन कर के इसे तोड़ने की कोशिश की है. मैं इसकी छानबीन की कोशिश करूंगी और जानना चाहूंगी कि ऐसा किसने किया?
जिस घटना का एलेन ने जिक्र किया वो साल 2014 की है. बता दें कि एलन ने ये घोषणा भी कर दी है कि वे साल 2019 के फरवरी में न्यूजीलैंड जाएंगी. मगर वो वहां पर सिर्फ एक रात के लिए जाएंगी.
पुनीत उपाध्याय