नहीं चला लाल कप्तान का जादू, पहले दिन ही सैफ की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धड़ाम

सैफ अली खान, जोया हुसैन, आमिर भसीन, मानव वीजे, सौरभ सचदेवा और दीपक डोबरियाल स्टारर ये फिल्म बज बना पाने में उतनी ज्यादा कामयाब नहीं हुई.

Advertisement
फिल्म लाल कप्तान से सैफ अली खान का लुक फिल्म लाल कप्तान से सैफ अली खान का लुक

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 10:56 AM IST

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान की 18 अक्टूबर को रिलीज हुई फिल्म लाल कप्तान ने बॉक्स ऑफिस पर बहुत धीमी शुरुआत की है. नवदीप सिंह के निर्देशन में बनी इस फिल्म में सैफ काफी डेडली लुक में नजर आए हैं. फिल्म के ट्रेलर से जुड़ी जो पहली चीज किसी के भी जेहन में ठहर जाती है, वो है सैफ का अघोरी लुक. जटा जूट वाले राख में लिपटे सैफ का लुक भले ही बड़ा इंप्रेसिव है लेकिन फिल्म लोगों को कुछ खास इंप्रेस नहीं कर सकी.

Advertisement

सैफ अली खान, जोया हुसैन, आमिर भसीन, मानव वीजे, सौरभ सचदेवा और दीपक डोबरियाल स्टारर ये फिल्म बज बना पाने में उतनी ज्यादा कामयाब नहीं हुई. बात करें बॉक्स ऑफिस बिजनेस की तो ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि फिल्म पहले दिन 60 से 70 लाख रुपये तक की कमाई कर पाएगी. वहीं कुछ विशेषज्ञों ने ये भी कयास लगाए हैं कि फिल्म 1 से डेढ़ करोड़ रुपये के आसपास का बिजनेस पहले दिन में करेगी.

कितना है लाल कप्तान का बजट?

फिल्म का बजट 150 करोड़ रुपये के आसपास बताया जा रहा है और इस हिसाब से फिल्म का पहले दिन का बजट बहुत ज्यादा कम है. क्योंकि फिल्म को लेकर दर्शकों को रुझान कम ही है और इसका रिव्यू भी खास अच्छा नहीं है इसलिए इस बात की भी संभावनाएं कम ही हैं कि फिल्म के बिजनेस का ग्राफ बहुत तेजी से ऊपर जाएगा. देखना होगा कि फिल्म पहले वीकेंड में क्या कमाल कर पाती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement