अनुराग बसु की फिल्म मर्डर साल 2004 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म के साथ ही मल्लिका सहरावत और इमरान हाशमी जैसे कलाकार जबरदस्त चर्चा हासिल करने में कामयाब रहे थे. इस फिल्म ने ना केवल बोल्ड सीन्स बल्कि अपने म्यूजिक के चलते भी फैंस के बीच काफी सुर्खियां बटोरी थीं. मर्डर का सॉन्ग 'भीगे होंठ तेरे' सुपरहिट साबित हुआ था और इस सॉन्ग के साथ ही सिंगर कुणाल गांजावाला को काफी शोहरत हासिल हुई थी. हालांकि खुद कुणाल इस सॉन्ग के लिरिक्स के चलते काफी डरे हुए थे.
कुणाल ने जूम डिजिटल के साथ बातचीत में बताया, मैं इस सॉन्ग के शब्दों को सुनकर काफी डर गया था. मुझे नहीं पता था कि फिल्म में कौन काम कर रहा है. मुझे इस सॉन्ग की तैयारी के लिए भी कुछ समय नहीं मिला था. मुझे बस कहा गया था कि इस सॉन्ग को काफी रुमानी अंदाज में गाना है. मैं जब इस सॉन्ग के लिरिक्स लिख रहा था तो काफी नर्वस था.
कभी नहीं बनना चाहता था प्लेबैक सिंगर: कुणाल
उन्होंने आगे कहा कि मैंने रिहर्सल की डिमांड की थी लेकिन विशेष फिल्म्स जो फिल्म के प्रोड्यूसर्स थे, उन्होंने मना कर दिया था. मैंने इस सॉन्ग के साथ सिर्फ 20 मिनट बिताए थे. मैं बस सिर्फ स्टूडियो में आया, इस गाने के लिरिक्स लिखे और सिर्फ एक शॉट में इसे रिकॉर्ड कर लिया था. मैं इस गाने के लिए ओरिजिनल चॉइस भी नहीं था. मैं कभी भी प्लेबैक सिंगर नहीं बनना चाहता था. मुझे नहीं पता था कि मेरे लिए म्यूजिक भी करियर हो सकता है क्योंकि मेरे लिए वो ऑप्शन ही नहीं था. मुझे पता नहीं था कि मैं गा भी सकता हूं. हालांकि इसके बाद मुझे कई म्यूजिक कंपोजर्स ने मौके दिए जिनमें ए आर रहमान जैसे दिग्गज भी शामिल हैं.
aajtak.in