कुंभ 2019: तो अमिताभ होंगे ब्रांड एंबेसडर, योगी सरकार ने भेजा प्रस्ताव

अमिताभ बच्चन को जल्द ही कुंभ मेला 2019 का ब्रांड एंबेसडर बनाया जा सकता है. इसके लिए योगी सरकार ने महानायक को प्रस्ताव भेज दिया है. हालांकि अमिताभ की ओर से इस पर क्या रिएक्शन है यह जानना अभी बाकी है.

Advertisement
अमिताभ बच्चन अमिताभ बच्चन

पुनीत पाराशर

  • नई दिल्ली,
  • 29 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 3:25 PM IST

तकरीबन 1 साल तक चले कयासों के दौर के बाद अब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अमिताभ बच्चन को कुंभ मेले का ब्रांड एंबेसडर बनाना फाइनल कर लिया है. यह फैसला पर्यटन विभाग की एक उच्चस्तरीय बैठक में लिया गया. इसके लिए महानायक अमिताभ को उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से एक प्रस्ताव भी भेज दिया गया है.

इसके अलावा कमेटी ने कुंभ मेला 2019 की मार्केटिंग और ब्रांडिंग की जिम्मेदारी सीबीएफसी चेयरमैन प्रसून जोशी की फर्म मैक्केन वर्ल्ड ग्रुप इंडिया को देने का फैसला किया है. बता दें कि मैक्केन वर्ल्ड ग्रुप इंडिया मशहूर कंपनी मैक्केन एरिक्सन की ही शाखा है. जोशी की फर्म ने इस प्रोजेक्ट पर तेजी से काम करते हुए कुभ 2019 का लोगो भी तैयार कर लिया है.

Advertisement

कमेटी का मानना है कि कुंभ मेला 2019 उत्तर प्रदेश सरकार के लिए पर्यटन को बढ़ावा देने का एक बड़ा मौका है. जहां तक बात अमिताभ के ब्रांड एंबेसडर बनने की है तो जोशी की कंपनी ने उनके ऑडियो विजुअल कैंपेन कराने की तैयारी कर ली है. वर्क फ्रंट की बात करें तो अमिताभ जल्द ही रिलीज होने जा रही फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान में आमिर खान संग नजर आएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement