सुनील से हुए विवाद पर कृष्णा ने दिया कपिल का साथ

कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के बीच हुए झगड़े में कृष्णा ने कपिल का साथ दिया है. जानें- क्या बोले कृष्णा.

Advertisement
कपिल शर्मा और कृष्णा अभिषेक कपिल शर्मा और कृष्णा अभिषेक

परमीता शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 23 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 11:59 AM IST

मेलबर्न से मुंबई लौटते समय फ्लाइट में हुए कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के बीच हुई लड़ाई के बाद खड़े हुए विवाद में अभिषेक कृष्णा ने कपिल का साथ दिया है. कपिल का साथ देते हुए अभिषेक ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि सफलता उनके सिर पर चढ़ गई है.

कपिल ने सुनील को मारा था जूता, दी थी शो से निकालने की धमकी

Advertisement

कृष्णा ने कहा कि मैंने कॉमेडी सर्कस में कपिल के साथ पांच साल काम किया है और मैं उसकी अच्छी और बुरी दोनों बातें जानता हूं और वो मेरे बारे में जानता है. सुनील और कपिल अच्छे दोस्त हैं, और दोस्त लड़ते है. अभी कपिल अच्छा कर रहा है, उसका शो हिट है और इसलिए लोग इस बात को बढ़ा रहे हैं. कपि‍ल टैलेंटड है और पिछले चार साल से अपनी टीम को साथ लेकर चल रहा है, जो कि छोटी बात नहीं है..

परेशानियों से घिरे कपिल शर्मा को राहत, इस मामले पर मिला स्टे

कृष्णा ने कहा कि सुनील पहले कपिल का शो छोड़ कर जा चुके हैं और फिर वो वापस भी आए. जैसा मैंने कहा कि पीने के बाद दो दोस्त सेट पर, क्रिएटिव इशू पर, डिनर टेबल पर और घर में लड़ाई कर सकते हैं.

Advertisement

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया से मुंबई आते समय फ्लाइट में कपिल और सुनील के बीच लड़ाई हुई थी जिसके बारे में कहा जा रहा है कि कपिल ने सुनील को जूता भी मारा था और शो से निकालने की धमकी दी थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement