बिग बॉस 13 में नजर आएंगी गोविंदा की भांजी, बैग पैकिंग में बिजी!

बिग बॉस 13 को लेकर जबरदस्त माहौल बना हुआ है. रिपोर्ट्स हैं कि टीवी का सबसे बड़ा रियलिटी शो 29 सितंबर से शुरू होगा. शो में टीवी के जाने माने सितारों के आने की चर्चा है. इन्हीं में से एक नाम है कृष्णा अभिषेक की बहन और गोविंदा की भांजी आरती सिंह का.

Advertisement
आरती सिंह, कृष्णा अभिषेक आरती सिंह, कृष्णा अभिषेक

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 13 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 10:42 AM IST

बिग बॉस 13 को लेकर जबरदस्त माहौल बना हुआ है. रिपोर्ट्स हैं कि टीवी का सबसे बड़ा रियलिटी शो 29 सितंबर से शुरू होगा. शो में टीवी के जाने माने सितारों के आने की चर्चा है. इन्हीं में से एक नाम है कृष्णा अभिषेक की बहन और गोविंदा की भांजी आरती सिंह का.

स्पॉटबॉय ने सूत्र के हवाले से अपनी रिपोर्ट में बताया कि आरती सिंह ने बिग बॉस 13 का कान्ट्रैक्ट साइन कर लिया है. इन दिनों वे अपने बैग पैक करने में बिजी हैं. बिग बॉस हाउस में आरती सिंह का आना लगभग तय माना जा रहा है. आरती उड़ान, मायका, देवों के देव महादेव, वारिश, गृहस्थी, ससुराल सिमर का, उतरन जैसे कई सीरियल्स का हिस्सा रही हैं. पिछली बार आरती सीरियल उड़ान में पूनम श्रॉफ के रोल में नजर आई थीं.

Advertisement

आरती के लवलाइफ की बात करें तो वे दिल मिल गए फेम एक्टर अयाज खान को डेट कर चुकी हैं. दोनों कलर्स के शो परिचय: नई जिंदगी के सपनों का में साथ दिखे थे. उन्होंने 3 साल तक एक-दूजे को डेट किया. फिर निजी कारणों की वजह से दोनों अलग हो गए थे.

बिग बॉस 13 की बात करें तो शो को लेकर रोजाना नए अपडेट्स आ रहे हैं. चर्चा है कि सीजन 13 में कंटेस्टेंट्स को दो ग्रुप्स में बांटा जाएगा. एक घोस्ट और दूसरा प्लेयर्स. इस बार शो में सलमान खान को भी एक्स्ट्रा पावर दी जाएंगी. सीजन 13 में कॉमनर नजर नहीं आएंगे. शो की थीम हॉरर रखी गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement