KRK के सर्वे में 80 हजार लोगों ने किए वोट, इस घरवाले को बताया Bigg Boss 13 का विनर

Bigg Boss 13 जैसे-जैसे फिनाले करीब आ रहा है, कंटेस्टेंट्स की फैन आर्मी एग्रेसिव कैंपेनिंग में जुट गई है. सोशल मीडिया पर हर कोई विनर को लेकर सर्वे करा रहा है. किसी में सिद्धार्थ को विनर दिखाया जाता है तो किसी में आसिम को.

Advertisement
Bigg Boss 13कमाल राशिद खान (KRK) Bigg Boss 13कमाल राशिद खान (KRK)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 2:23 PM IST

एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट कमाल राशिद खान (KRK) रियलिटी शो को हर साल फॉलो करते हैं. केआरके सीजन 13 में आसिम रियाज को सपोर्ट कर रहे हैं. उन्होंने ट्विटर पर सर्वे कर पब्लिक से बिग बॉस 13 के विनर का नाम पूछा.

केआरके के सर्वे में किसे मिले सबसे ज्यादा वोट?

बिग बॉस के विनर को लेकर किए गए सर्वे में केआरके का सवाल था कि BB 13 का विनर कौन बन सकता है? केआरके ने आसिम रियाज, शहनाज, सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई के नाम ऑप्शन में रखे थे. इस सर्वे में 60.4% वोट्स देकर आसिम को लोगों ने सीजन 13 का विनर बताया है. वहीं सिद्धार्थ 21.2% वोट्स के साथ रनरअप बने हैं. शहनाज को 13.2% और रश्मि को 5.2% वोट्स मिले हैं.

Advertisement

Bigg Boss 13: माहिरा शर्मा को नहीं BB ट्रॉफी जीतने की तमन्ना, कहा- पारस को जिताऊंगी

सर्वे का रिजल्ट सामने आने के बाद केआरके ने ट्वीट कर लिखा- ''सर्वे में 80 हजार से ज्यादा लोगों ने वोट किया और आसिम रियाज को बिग बॉस 13 का विनर बताया है. (लेकिन शुक्ला पहले से फिक्सड विनर हैं) सर्वे में सिद्धार्थ शुक्ला रनरअप हैं. शहनाज गिल तीसरे नंबर पर हैं.'' कई लोग इस सर्वे का सपोर्ट करते दिखे. तो कुछ लोगों ने केआरके के पोल को फेक बताया है. एक यूजर ने लिखा- इस सर्वे के लिए आपने उमर रियाज से कितने पैसे लिए.

Bigg Boss में उड़ी घरवालों की नींद, भूत का साया देख निकली कंटेस्टेंट्स की चीखें

जैसे-जैसे फिनाले करीब आ रहा है, बिग बॉस कंटेस्टेंट्स की फैन आर्मी एग्रेसिव कैंपेनिंग में जुट गई है. सोशल मीडिया पर हर कोई विनर को लेकर सर्वे करा रहा है. किसी में सिद्धार्थ को विनर दिखाया जाता है तो किसी में आसिम रियाज को. खैर, बिग बॉस शानदार चमचमाती ट्रॉफी कौन अपने घर लेकर जाएगा, इसका खुलासा 15 फरवरी को होगा.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement