KRK ने माहिरा को बताया बिग बॉस 13 की सबसे गंदी दिखने वाली लड़की, पारस को कहा भालू

मधुरिमा तुली ने माहिरा शर्मा के होंठों पर कमेंट किया था. अब माहिरा के होंठों का मजाक उड़ाते हुए KRK ने उन्हें बिग बॉस की सबसे गंदी दिखने वाली लड़की बताया है.

Advertisement
माहिरा शर्मा-पारस छाबड़ा माहिरा शर्मा-पारस छाबड़ा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 3:07 PM IST

कमाल राशिद खान यानी KRK बिग बॉस का हर सीजन फॉलो करते हैं. इस सीजन में पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा अक्सर उनके निशाने पर रहते हैं. अब एक बार फिर KRK ने पारस और माहिरा पर तंज कसा है. माहिरा के होंठों का मजाक उड़ाते हुए KRK ने उन्हें बिग बॉस की सबसे गंदी दिखने वाली लड़की बताया है.

माहिरा-पारस पर क्या बोले KRK?

Advertisement

बीते एपिसोड में मधुरिमा तुली ने माहिरा शर्मा के होंठों पर कमेंट किया था. मधुरिमा ने कहा था कि वे घर से निकलने के बाद अपने फोन में माहिरा का नाम बड़े होंठ वाली लड़की से फीड करेंगी. ये बात माहिरा शर्मा को चुभ गई. दोनों के बीच काफी देर तक बहसबाजी हुई. अब KRK ने ट्वीट कर माहिरा के लुक्स पर तंज कसा है.

उन्होंने लिखा- छिपकली जी आप अपनी तारीफ सुनना चाहती हो. ठीक है. डियर बतख के होंठों वाली, छिपकली शर्मा तुम बिग बॉस 13 की सबसे गंदी दिखने वाली लड़की हो. और तुम्हारा बॉयफ्रेंड मीठा पारस भालू की तरह दिखता है. दूसरे ट्वीट में KRK ने लिखा- हे भगवान, पारस की बॉडी भालू जैसी गंदी है. बबदू आती होगी यार.

KRK इससे पहले बिग बॉस 13 को सॉफ्ट पॉर्न बता चुके हैं. उन्होंने चैनल और प्रोड्यूर्स से शो की शिकायत करते हुए लिखा था- प्लीज इस बात को समझे, पूरा परिवार साथ में बिग बॉस देखता है. इस तरह की चीजें ना दिखाएं. हम लोग फेक लव स्टोरी देखने के इच्छुक नहीं हैं. रहम करो यार.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement