4 साल पहले ही शादी कर चुकी हैं कीर्ति, मैरिज को लेकर कही ये बात

कीर्ति ने कहा कि वे चार सालों पहले ही शादी रचा चुकी हैं. हाल ही में उन्होंने मीडिया के साथ बातचीत में कहा कि मीडिया को भी नहीं पता था कि मेरी शादी हो चुकी है और इसका कारण था कि मैं बड़ी स्टार नहीं थी और ना ही लोगों की इस बात में दिलचस्पी थी.

Advertisement
कीर्ति कुल्हारी कीर्ति कुल्हारी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 2:08 AM IST

तापसी पन्नू के साथ फिल्म पिंक में मुस्लिम महिला फलक का किरदार निभाकर जबरदस्त चर्चा में आईं एक्ट्रेस कीर्ति कुल्हारी पॉजिटिव जोन में हैं. वे इंडस्ट्री में धीरे-धीरे सफलता की ऊंचाईयां चढ़ रही हैं और पर्सनल लाइफ में भी वे पॉजिटिव स्पेस में हैं. खास बात ये है कि वे चार सालों पहले ही शादी रचा चुकी हैं. हाल ही में उन्होंने मीडिया के साथ बातचीत में कहा कि मीडिया को भी नहीं पता था कि मेरी शादी हो चुकी है और इसका कारण था कि मैं बड़ी स्टार नहीं थी और ना ही लोगों की इस बात में दिलचस्पी थी. हालांकि फिल्म पिंक के बाद मुझे लोग जानने लगे और मैं पिंक की रिलीज के 3-4 महीने पहले शादी कर चुकी थी.

Advertisement

कीर्ति ने ये भी कहा कि वे अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी प्रोटेक्टिव हैं और इस बारे में ज्यादा बात करना पसंद नहीं करती हैं. ईटीटाइम्स के साथ उन्होंने ये भी कहा था कि उनके हसबैंड काफी प्राइवेट पर्सन हैं और उन्हें सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर करना ज्यादा पसंद नहीं है. बता दें कि कृति ने साल 2016 में एक्टर साहिल सहगल के साथ शादी रचाई थी.

फिल्म पिंक से मिली कीर्ति को पहचान

बता दें कि कीर्ति ने आतिश कपाड़िया की फिल्म खिचड़ी से बॉलीवुड डेब्यू किया था. ये फिल्म पॉपुलर सीरियल खिचड़ी पर आधारित थी. इसके बाद वे फिल्म शैतान, राइज ऑफ जॉम्बी और जल जैसी फिल्मों में भी दिखी थीं. हालांकि फिल्म पिंक में फलक के किरदार ने उन्हें पहचान दिलाई थी. इस फिल्म को अनिरुद्ध रॉय चौधरी ने डायरेक्ट किया था. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन भी दिखे थे. उनकी पिछली फिल्म मिशन मंगल थी. इस फिल्म में अक्षय कुमार, विद्या बालन, तापसी पन्नू, नित्या मेनन, शर्मन जोशी और सोनाक्षी सिन्हा जैसे सितारे नजर आए थे. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement