किरण खेरः सरदारी बेगम-बाड़ीवाली से हुईं मशहूर, 40 साल की उम्र में चमका था करियर

बात अगर किरण की सबसे सराही फिल्म की हो तो नाम आता है सरदारी बेगम का. सरदारी बेगम में किरण खेर की एक्टिंग ने उन्हें रातों रात चर्चा में ला दिया था. 1996 में आई श्याम बेनेगल की इस फिल्म में किरण खेर लीड कैरेक्टर में थीं.

Advertisement
किरण खेर किरण खेर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 जून 2020,
  • अपडेटेड 7:33 AM IST

बॉलीवुड में क्लास एक्टिंग और अपने अनोखे अंदाज के बल पर सफलता हासिल करने वाली एक्ट्रेस में किरण खेर का नाम जरूर आता है. 14 जून को किरण खेर का जन्मदिन है. फिलहाल बीजेपी से सांसद किरण खेर के फिल्मी सफर की बात करें तो सबको 'सरदारी' बेगम और 'बाड़ीवाली' की याद जरूर आती है. इन्हीं दो फिल्मों ने किरण खेर को नेम-फेम सबकुछ दिया था.

Advertisement

सरदारी बेगम

बात अगर किरण की सबसे सराही फिल्म की हो तो नाम आता है सरदारी बेगम का. सरदारी बेगम में किरण खेर की एक्टिंग ने उन्हें रातोरात चर्चा में ला दिया था. 1996 में आई श्याम बेनेगल की इस फिल्म में किरण खेर लीड कैरेक्टर में थीं. इस फिल्म में श्याम बेनेगल पहले शबाना आजमी को कास्ट करने वाले थे लेकिन बाद में ये रोल किरण खेर ने बखूबी निभाया था. एक सशक्त गायिका की एक्टिंग किरण खेर को तारीफ के काबिल बनाती है. इसके लिए नेशनल फिल्म में स्पेशल जूरी का अवॉर्ड मिला. उसके एक साल बाद यानी 1997 में कल्पना लाजमी की एक फिल्म आई थी दरमियान, उसमें भी किरण खेर की एक्टिंग की खूब तारीफ हुई थी.

पुराने दिनों को याद कर रहीं सारा, शेयर की सिंबा की शूटिंग के समय की फोटो

Advertisement

सोनाक्षी सिन्हा ने शेयर की साइड व्यू मिरर फोटो, चर्चा में लुक

40 साल की उम्र में मिली थी करियर को बड़ी पहचान

किरण खेर लंबे समय से एक्टिंग की दुनिया से जुड़ी हुई थीं. पर उन्हें असल पहचान सरदारी बेगम के दौरान मिली. उनकी सशक्त भूमिका को देखते हुए उन्हें आगे उसी तरह के रोल मिले. उसके बाद उनके लिए सबसे बड़ी कामयाबी की फिल्म आई 1999 में. ऋतुपर्णो घोष के डायरेक्शन में बनी फिल्म बाड़ीवाली में भी किरण की एक्टिंग की खूब तारीफ हुई. इस फिल्म के लिए किरण खेर को नेशनल अवॉर्ड भी मिला था.

फिल्मों से पहले की किरण खेर

किरण खेर का जन्म 1955 में हुआ. किरण की पढ़ाई की बात करें तो उन्होंने पंजाब यूनिवर्सिटी से इंग्लिश में पोस्ट ग्रेजुएट किया है. अपने करियर की शुरुआत किरण खेर ने थियेटर और टीवी शो होस्टि‍ंग से की थी. 1983 में उनकी पहली पंजाबी फिल्म आसरा प्यार दा आई थी. फिल्मों में आने के बाद उन्हें सरदारी बेगम से पहले बड़ी कामयाबी नहीं मिली थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement