पॉपुलर टीवी एक्टर तेजस्वी प्रकाश जिन्हें आप कई सीरियल्स में देख चुके हैं, फिलहाल रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी में एक दमदार कंटेस्टेंट के रूप में नजर आ रहीं हैं. तेजस्वी खतरों के इस खेल में बखूभी टास्क पूरे करके जीत की ओर आगे बढ़ रहीं हैं. आजतक के साथ खास बातचीत में तेजस्वी ने अपने खतरों की जर्नी के बारे में बताया.
उन्होंने कहा, "मुझे लोगों का बहुत प्यार मिला है खतरों के खिलाड़ी में. अब मेरा शो ऑन-एयर आ रहा है इसके लिए मैं बहुत खुश हूं." उन्होंने बताया, "मैं मेरे हर टास्क खुशी-खुशी करती हूं क्योंकि मुझे टास्क करना ही है तो रो-रोकर क्यों करूं. और रोहित सर टास्क करवाकर ही मानते थे, मेरे पापा भी मुझे कहते हैं की मैं कैसे टास्क कर लेती हूं बड़ी आसानी से."
करण के साथ तेजस्वी को एक टास्क किया था उसका किस्सा सुनाते हुए तेजस्वी ने बताया, "करण और मुझे कॉकरोच वाला टास्क मिला था. वो हम दोनों ने अच्छे से किया और उस टास्क के दौरान कॉकरोच मेरे लिप्स पर आ गया था लेकिन तब भी मैं शांत रही क्योंकि मुझे और करण को टास्क पूरा करना ही था."
सुशांत सुसाइड केस में संजय लीला भंसाली से होगी पूछताछ, पुलिस ने भेजा समन
ब्रीद 2: अभिषेक की बेटी बनी ये चाइल्ड आर्टिस्ट, एड फिल्म में आई नजर
बालों में से निकलते थे कीड़े
तेजस्वी ने बताया, "हम अगर कोई भी कीड़ों वाला टास्क करते थे तो 13 से 14 घंटे बाद जब हम रूम में आकर नहाने जाते थे तब भी हमारे कपड़ों और बालों में से वो कीड़े निकलते थे, शो में एंटरटेनमेंट तो है ही लेकिन खतरे भी बहुत है." तेजस्वी ने अपने फ्यूचर प्लान के बारे में बताते हुए कहा कि बहुत सी चीजें हैं जो मैं करुंगी लेकिन फिलहाल लॉकडाउन के चलते सब रुका हुआ है.
पूजा त्रिवेदी