टीवी वर्ल्ड के स्टंट बेस्ड रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 9 को अच्छी टीआरपी मिली थी. रोहित शेट्टी के शो को कोरियोग्राफर पुनीत पाठक ने जीता था. अब KKK सीजन 10 का आगाज होने वाला है. हालांकि अभी तक शो के ऑनएयर होने की डेट सामने नहीं आई है, लेकिन शो के कंटेस्टेंट्स को लेकर कई नाम सामने आ रहे हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, KKK 10 में टीवी वर्ल्ड के नामी सितारों के साथ क्रिकेट के धुरंधर खिलाड़ी रहे युवराज सिंह के भी पार्टिसिपेट करने की चर्चा थी. लेकिन उनकी पत्नी हेजल कीच ने शो में युवी के काम करने की बात को खारिज कर दिया था. वैसे अब नागिन फेम एक्ट्रेस अदा खान के खतरों से खेलने की उम्मीद जताई जा रही है. अदा खान के अलावा क्रिस्टल डिसूजा, पूजा बनर्जी, करिश्मा तन्ना, कविता कौशिक, करण पटेल को भी शो अप्रोच किए जाने की खबर है.
कहा जा रहा है कि खतरों के खिलाड़ी के 10वें सीजन की शूटिंग अगस्त से शुरू होगी. तब रोहित शेट्टी अपनी अपकमिंग फिल्म सूर्यवंशी से ब्रेक लेंगे. मुंबई मिरर की रिपोर्ट के अनुसार, युवराज सिंह, करण पटेल और क्रिस्टल डिसूजा ने अभी कॉन्ट्रैक्ट साइन नहीं किया है. मेकर्स तीनों को शो में लाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं.
खतरों के खिलाड़ी सीजन 10 की शूटिंग बुल्गारिया में हो सकती है. कंटेस्टेंट्स के अगले महीने बुल्गारिया रवाना होने की अटकलें हैं. मालूम हो पिछले सीजन में आदित्य नारायण, भारती सिंह, हर्ष लिंबाचिया, श्रीसंत, शमिता शेट्टी, विकास गुप्ता, रिद्धिमा पंडित जैसे नामी सितारों ने पार्टिसिपेट किया था.
भारती सिंह की कॉमेडी और खतरनाक स्टंट्स के कॉकलेट ने शो को टीआरपी में टॉप पर बनाए रखा था.
aajtak.in