शिविन-तेजस्वी की कंफ्यूजन से भरी स्टंट परफॉर्मेंस, खतरों के खिलाड़ी का प्रोमो आउट

इस वीडियो में शिविंग नारंग और तेजस्वी प्रकाश पार्टनर स्टंट करते दिख रहे हैं. दोनों का एक पैर साथ में बांध दिया गया है और दोनों जमीन पर लेटे हैं. दोनों के सिर के ऊपर एक बड़ा सा बॉक्स है, जिसमें जानवर हैं.

Advertisement
तेजस्वी प्रकाश और शिविन नारंग तेजस्वी प्रकाश और शिविन नारंग

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 जून 2020,
  • अपडेटेड 8:59 PM IST

खतरों के खिलाड़ी 10 एक बार फिर फैंस को एंटरटेन करने के लिए हाजिर है. फैंस काफी समय से शो को मिस कर रहे थे. लेकिन अब फिर से शो के नए एपिसोड्स देखने को मिलेंगे. शो का अब एक नया प्रोमो रिलीज किया गया है. इस प्रोमो में शिविन नारंग और तेजस्वी प्रकाश स्टंट करते नजर आ रहे हैं. वीडियो काफी फनी और एंटरटेनिंग है.

Advertisement

वीडियो कलर्स के ऑफिशियल ट्विटर हेंडल पर शेयर किया गया है. इस वीडियो के कैप्शन में लिखा- शिविन नारंग और तेजस्वी प्रकाश के लिए खतरे और कंफ्यूजन का मिक्स कॉम्बिनेशन. आज से ही देखिए नए एपिसोड, हर शनिवार-रविवार रात 9 बजे.

शिविन-तेजस्वी की कंफ्यूजन से भरी स्टंट परफॉर्मेंस

इस वीडियो में शिविंग नारंग और तेजस्वी प्रकाश पार्टनर स्टंट करते दिख रहे हैं. दोनों का एक पैर साथ में बांध दिया गया है और दोनों जमीन पर लेटे हैं. दोनों के सिर के ऊपर एक बड़ा सा बॉक्स है, जिसमें जानवर हैं. इसी बॉक्स के साथ दोनों को घसीटते हुए जाना होता है. ये स्टंट करते हुए दोनों कहीं से कहीं पहुंच जाते हैं. ये देख बाकी के कंटेस्टेंट और रोहित शेट्टी काफी हंसते हैं और उनसे पूछते भी हैं कि क्या कंफ्यूजन है.

Advertisement

राहुल बोस ने बुलबुल में निभाया डबल रोल, बताया कैसा रहा एक्सपीरियंस

फिल्म दिल बेचारा पर बोलीं जैकलीन, 'सुशांत की एक्टिंग से स्क्रीन जगमगा जाएगी'

हाल ही में शिविन ने टास्क से जुड़ी अपनी दो फोटोज शेयर की थी. फोटो में शिविन टास्क के लिए तैयार होते नजर आए. उन फोटोज को शेयर करते हुए शिविन लिखते हैं- एलिमिनेशन स्टंट से पहले वाला लुक. मुझे नहीं पता कि मैं आज घर चला जाऊंगा या फिर अपनी पारी बरकरार रखूंगा. लेकिन इस बात का विश्वास देता हूं कि दिल से परफॉर्म करूंगा. आप सभी को हमेशा याद रहेगा.

मालूम हो कि शो की शूटिंग बुल्गारिया में हुई थी. बस फिनाले एपिसोड की शूटिंग बाकी है. इसी के कारण मेकर्स ने लॉकडाउन के दौरान शो का टेलीकास्ट बंद कर दिया था. अब जब शूटिंग फिर से शुरू हो गई है तो जल्द ही शो का फिनाले एपिसोड भी शूट कर लिया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement