कीर्ति सुरेश की फिल्म पेंगुइन का ट्रेलर रिलीज, अलग अंदाज में दिखेंगी एक्ट्रेस

पेंगुइन का निर्माण कार्तिक सुब्बाराज ने किया गया है. ये ईश्वर कार्तिक के निर्देशन में बनी पहली फिल्म है. इस महीने की 19 जून को इस फिल्म के रिलीज किया जाएगा. इस फिल्म को आप तीन भाषाओं तमिल, तेलुगू और मलयालम में देख सकते हैं.

Advertisement
पेंगुइन पोस्टर पेंगुइन पोस्टर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 जून 2020,
  • अपडेटेड 3:12 PM IST

अमेजन प्राइम वीडियो ने बहुप्रतीक्षित तमिल फिल्म "पेंगुइन" का ट्रेलर रिलीज कर दिया है, जो विशेष रूप से इस मंच पर अपने ग्लोबल प्रीमियर के लिए तैयार है. इस दमदार क्राइम थ्रिलर में कीर्ति सुरेश एक गर्भवती मां की भूमिका निभा रही हैं, जो अपने अतीत से एक रहस्य की खोज और अपने प्रियजनों को बचाने के लिए खतरनाक और शारीरिक रूप से थका देने वाले सफर पर निकलती है.

Advertisement

पेंगुइन का निर्माण कार्तिक सुब्बाराज (जिगर्थंडा) ने किया गया है. ये ईश्वर कार्तिक के निर्देशन में बनी पहली फिल्म है. इस महीने की 19 जून को इस फिल्म को रिलीज किया जाएगा. इस फिल्म को आप तीन भाषाओं तमिल, तेलुगू और मलयालम में देख सकते हैं.

फिल्म पेंगुइन की एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश ने कहा, "पेंगुइन निश्चित रूप से सबसे रोमांचक और दिलचस्प प्रोजेक्ट्स में से एक है, जिस पर मैंने काम किया है. एक मां के रूप में, वो सॉफ्ट रिदम और देखभाल करने वाली दोनों ही है, लेकिन साथ ही निडर भी है. वो कॉम्प्लेक्स होने के साथ-साथ प्रामाणिक है, और मुझे लगता है कि यही चीज़ दर्शकों का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित करेगी. कहानी को जीवंत करने के लिए अविश्वसनीय रूप से ईश्वर कार्तिक के साथ काम करना वास्तव में एक अद्भुत समय था. तमिल, तेलुगू में ये फिल्म देखना अच्छा अनुभव होगा जिसे दुनिया भर के दर्शकों द्वारा सराहा जाएगा.”

Advertisement

यहां देखें ट्रेलर...

नेहा कक्कड़ को पसंद आया आसिम-हिमांशी का नया गाना, भाई टोनी संग बनाया वीडियो

अमेरिकाज गॉट टैलेंट: राजस्थान के दो भाइयों ने दी परफॉर्मेंस, इंप्रेस हुए जज

स्टोन बेंच फिल्म्स से प्रोड्यूसर कर्ताहिचेन संथानम ने कहा- हम प्राइम वीडियो के लगातार बढ़ते वैश्विक समुदाय का हिस्सा बनकर बहुत खुश हैं. हालांकि हम डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म के साथ काम करने में नए नहीं हैं, लेकिन इस तरह के एक महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट पर प्राइम वीडियो जैसे ग्लोबल पार्टनर के साथ सहयोग करना शानदार है."

अलग अवतार में नजर आएंगी कीर्ति सुरेश

स्टोन बेंच फिल्म्स से प्रख्यात निर्माता कार्तिक सुब्बाराज कहते हैं, "स्टोन बेंच फिल्म्स मलयालम में, हम दक्षिणी कहानियों की एक नई लहर की शुरुआत करते हुए, अनोखी आवाज़ को बताने के लिए प्रतिबद्ध हैं. जो नई दृष्टिकोणों द्वारा समर्थित है. ये अविश्वसनीय रूप से ईश्वर कार्तिक के निर्देशन की पहली फिल्म है, जो उन्हीं द्वारा लिखित है. पावरहाउस कलाकार कीर्ति सुरेश को बिल्कुल अलग अवतार में देखने के लिए तैयार हो जाइए."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement