KBC में सोनाक्षी स‍िन्हा ने दिया था गलत जवाब, अब UP के मंत्री ने लगाई क्लास

उत्तर प्रदेश के एक मंत्री ने बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा के केबीसी पर रामायण से जुड़े सवाल का गलत जवाब देने पर प्रतिक्र‍िया दी है. सोनाक्षी शुक्रवार 20 सितम्बर को अमिताभ बच्चन के गेम शो कौन बनेगा करोड़पति में आई थीं और रामायण से जुड़े एक सवाल का जवाब नहीं दे पाई थीं.

Advertisement
सोनाक्षी सिन्हा सोनाक्षी सिन्हा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 2:44 PM IST

कौन बनेगा करोड़पति में बीते शुक्रवार को कर्मवीर स्पेशल एपिसोड में सोनाक्षी सिन्हा ने बतौर गेस्ट एंट्री की थी. शो में सोनाक्षी सिन्हा के दिए एक गलत जवाब की सोशल मीडिया पर खूब चर्चा रही. सोनाक्षी के इस गलत जवाब पर उत्तर प्रदेश के एक मंत्री का रिएक्शन सामने आया है.

श्रम कल्याण परिषद चेयरमैन, मंत्री सुनील भराला ने सोनाक्षी को धन पशु बताया है. उनका कहना है कि ऐसे लोगों के पास सीखने के लिए समय नहीं है और ये बस पैसा कमाने पर ध्यान देते हैं.

Advertisement

सुनील ने सोनाक्षी के रामायण से जुड़े सवाल का जवाब ना देने की बात पर कहा, 'आज  मॉडर्न जमाने में इन लोगों को सिर्फ पैसों की पड़ी है. ये सिर्फ पैसा कमाने और उसे अपने ऊपर लुटाने पर ध्यान देते हैं. इन्हें भगवान और इतिहास के बारे में कोई ज्ञान नहीं है. इनके पास कुछ सीखने का समय नहीं है. इस बात से दुखद कुछ भी हो सकता.'

कौन बनेगा करोड़पत‍ि में सोनाक्षी से पूछा गया था ये सवाल

बता दें कि केबीसी पर सोनाक्षी एक महिला कंटेस्टेंट की मदद के लिए आई थीं. इस मौके पर अमिताभ बच्चन ने उनसे सवाल पूछा कि रामायण के अनुसार हनुमान किसके लिए संजीवनी बूटी लेकर आए थे? इसके चार ऑप्शंस में सुग्रीव, लक्ष्मण, सीता और राम का नाम दिया गया था.

सोनाक्षी को इस सवाल का जवाब नहीं पता था और इसलिए उन्होंने लाइफ लाइन ली. इसके बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर सोनाक्षी को खूब जमकर खरी-खोटी सुनाई और ट्रोल किया. लोगों का कहना था कि जब सोनाक्षी सिन्हा के परिवार में उनके पिता से लेकर चाचा और भाईयों तक के नाम रामायण के किरदारों से प्रेरित हैं और उनके घर का नाम ही रामायण है, उनके भाई का नाम लव-कुश है. ऐसे में सोनाक्षी को सवाल का जवाब पता नहीं होना हैरान करने वाला था.

Advertisement

सोशल मीडिया पर हुई सोनाक्षी सिन्हा की ट्रोलिंग के बाद सोनाक्षी सिन्हा ने ट्रोल्स को करारा जवाब दिया था. बता दें कि सोनाक्षी फिलहाल मालदीव में छुट्टियां मना रही हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement