शनिवार 28 मार्च से 80 के दशक के ऐतिहासिक सीरियल रामायण का दोबारा प्रसारण शुरू हो गया. सीरियल का यह टेलीकास्ट लोगों की डिमांड पर किया गया है. लोगों ने इसे प्रसारित करने पर ख़ुशी जताई है. इस बीच एफआईआर एक्ट्रेस कविता कौशिक ने ट्वीट कर रामायण के दोबारा प्रसारण पर सवाल उठाया. पर शायद उनका ये ट्वीट लोगों को पसंद नहीं आया. यूजर्स ने उनके इस ट्वीट पर उन्हें ट्रोल कर दिया.
कविता ने ट्वीट किया था- 'खुद तो पार्लियामेंट में बैठ के फोन पे पॉन देख रहे हैं हमको रामायण देखने को कह रहे हैं'. उनके इस ट्वीट की यूजर्स ने जमकर आलोचना की. एक यूजर ने कहा- 'प्लीज इसे अरेस्ट कर लें इन्होंने रामायण को पॉर्न से कंपेयर किया है ये नहीं सहेंगे अब बात धर्म पर आ गई है'. एक और यूजर ने कहा- 'फोन पर तुम कुछ भी देख सकती हो रामायण टीवी पर दिखा रहे हैं'. एक यूजर ने लिखा -'रामायण शुरू होते ही तड़काएं बाहर आ गईं'. वहीं कुछ लोगों ने मीम्स भी शेयर किया है.
वैसे कविता कौशिक ने भी ट्रोलर्स की खूब खिंचाई की. उन्होंने लोगों के उल्टे-सीधे कमेंट्स पर अपना जवाब दिया. पिछले दिनों पति संग एक सेल्फी पर भी कविता ने ट्रोलर्स को खूब खरी खोटी सुनाई थी. दरअसल उनकी सेल्फी में उनके पति बर्तन धोते दिख रहे थे और कविता सेल्फी लेते हुए. ट्रोलर्स ने उनके हाथ में मॉप को नजरअंदाज कर दिया था.
शहनाज गिल का खुलासा, कहा- मुझसे शादी करोगे शो करना मेरी गलती थी
21 दिन बाद ऐसा होगा लड़कियों का हाल, भारती का वीडियो देखकर लोटपोट हुए लोग
इन शोज का भी शुरू हुआ प्रसारण
बता दें रामानंद सागर का लोकप्रिय सीरियल जनता की डिमांड पर वापस से टेलीकास्ट किया गया है. इसे शनिवार 28 मार्च से दूरदर्शन पर टेलीकास्ट किया गया है. शो प्रसारण का समय सुबह 9 बजे और रात 9 बजे रखा गया है. रामायण के अलावा व्योमकेश बक्शी और सर्कस सीरियल्स को भी प्रसारित किया जा रहा है.
aajtak.in